Advertisement

Tiger 3 Box Office: चौथे दिन ओपनिंग डे से आधी से भी कम रही कमाई

Share
Advertisement

Tiger 3 Box Office: Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘टाइगर 3’ की कमाई चौथे दिन ओपनिंग की आधी से भी कम रह गई है। जहां सलमान की इस फिल्म ने ओपनिंग पर दिवाली के दिन 44.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी वहीं चौथे दिन यानी अपने पहले बुधवार को इस फिल्म ने आधी यानी मात्र 21.1 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, ये आंकड़े शुरुआती हैं और हो सकता है की असली आंकड़े कुछ करोड़ और अधिक हो। हालांकि ‘टाइगर 3’ ने पहले मंगलवार को यानी ठीक एक दिन पहले ओपनिंग डे के बराबर कमाई की थी और सबसे अधिक कमाई सोमवार को हुई जो 59 करोड़ रुपये रही थी।

Advertisement

Tiger 3 Box Office: ‘टाइगर 3’ की वर्ल्डवाइड कमाई चार दिनों में कितनी

बता दें कि ‘टाइगर 3’ को तीन अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया है जिसमें हिन्दी, तमिल औऱ तेलुगू शामिल हैं। वहीं अगर ‘टाइगर 3’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर नजर डालें तो इस फिल्म ने जहां तीन दिनों में 236.00 करोड़ को टच कर लिया है वहीं चार दिनों में ये 270.55 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। चार दिनों में ‘टाइगर 3’ ने विदेश में 68.00 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं इंडिया में इसका ग्रॉस कलेक्शन 202.55 रहा।

‘टाइगर 3’ की शानदार स्टारकास्ट

फिल्म में मजबूत स्टार कास्ट भी ‘टाइगर 3’ का प्लस पॉइंट है। इसमें सलमान खान अविनाश सिंह राठौड़ उर्फ टाइगर की भूमिका में हैं जबकि कटरीना ने उनकी वाइफ जोया का किरदार निभाया है। फिल्म में इमरान हाशमी ने आतिश रहमान के विलन वाला किरदार काफी दमदार निभाया है। इसके अलावा इसमें शाहरुख खान और ऋतिक रोशन भी कैमियो रोल में नजर आए हैं। फिल्म के 12 एक्शन सीक्वेंस की जबरदस्त धूम दर्शकों के सिर चढ़ी नजर आ रही है। वहीं इस फिल्म के गाने लोगों को इसलिए भी काफी पसंद आ रहे हैं क्योंकि करीब 10 साल के मनमुटाव के बाद सलमान और अरिजीत सिंह ने एकसाथ काम किया है।

ये भी पढ़ें-MP Election: थमा चुनावी प्रचार का शोर, 230 सीटों के लिए 2533 प्रत्याशी मैदान में, कल होगा मतदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें