Advertisement

इस यूट्यूबर पर भड़के सिंगर Armaan Malik, एक जैसे नाम को लेकर छिड़ी जंग

Share
Advertisement

Singer vs Youtuber Armaan Malik: बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक और मशहूर यूट्यूबर संदीप की नाम को लेकर बहस हो गयी है। सोशल मीडिया पर दोनों की बहस सुर्खियों में आ गई है। जिस पर अब फैंस अपना रिएक्शन देते दिख रहे हैं। जिसमे कुछ लोग यूट्यूबर को सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ सिंगर अरमान मलिक की बात को सही ठहरा रहे हैं।

Advertisement

क्या है मामला

दरअसल Youtuber संदीप एक इंटरनेट सेंसेशन हैं, जो अरमान मलिक के नाम से जाने जाते हैं। हालांकि यह उनका असली नाम नहीं है। Youtuber रातों-रात तब फेमस हो गए जब उन्होंने दुनिया को अपने दो शादियों के बारे में बताया और हाल ही में उनकी दोनों वाइफ के एक साथ प्रेग्नेंट होने पर वह सुर्खियों में आ गए है। वहीं सिंगर अरमान, जिनका नाम अक्सर YouTuber से जुड़ी कहानियों में गलत तरीके से आ जाता है उस पर सिंगर ने रिएकशन दिया है।

यहां देखें:

सिंगर ने रिएक्शन देते हुए लिखा, “मीडिया में उन्हें अरमान मलिक कहना बंद करें। उनका असली नाम ‘संदीप है! भगवान के लिए मेरे नाम का गलत इस्तेमाल ना करें। मुझे सुबह जागकर ऐसी न्यूज पढना पसंद नहीं है और पढ़कर घिन आ रही है।

संदीप ने कहा-“अरमान मलिक नाम का पेटेंट नहीं है”

सिंगर के ट्वीट के बाद संदीप ने जवाब में एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने सिंगर का नाम कॉपी नहीं किया है। जिसकी पुस्टि संदीप की पत्नी कृतिका ने भी की। आगे यूट्यूबर ने कहा, अरमान मलिक नाम का पेटेंट नहीं है, इसलिए किन्हीं दो लोगों का एक ही नाम हो सकता है। “अगर आपको हमसे घिन आती है, तो हम तो आपको देखना भी नहीं चाहते, ना ही मेरी फैमिली और ना ही वो लोग जो ये ट्वीट देख रहे हैं। आपके घर में सब बॉलीवुड से हैं इसीलिए आप सिंगर बन गए, मैंने बहुत मेहनत की हैं। ब्लॉगिंग की है, टिकटॉक किया है, तबसे मेरा नाम अरमान मलिक है।

बता दें, हैदराबाद के YouTuber अरमान मलिक, जिनकी दो पत्नियां पायल और कृतिका मलिक हैं। यूट्यूबर अरमान मलिक की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। यूट्यूब पर उनकी वीडियो काफी वायरल होती रहती हैं। वहीं गायक अरमान मलिक वजह तुम हो, बोल दो ना ज़रा और बुट्टा बोम्मा जैसे गानों के लिए काफी फेमस हैं।

ये भी पढ़ें: Farmani Naaz के Youtube चैनल से हटा ‘हर हर शंभू’ भजन, जानें असली वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *