Raju Srivastava Love Story: भाई की शादी में शिखा को देखते ही दिल दे बैठे थे राजू, जानें कैसा था पत्नी से रिश्ता

Raju Srivastava Love Story
Share

Raju Srivastava Love Story: आज Raju Srivastava के निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पिछले 41 दिनों से कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे। Raju Srivastava का (Raju Srivastava dead) 58 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस ख़बर को सुनने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम पसर गया है।

Read Also:- Raju Srivastava Dead: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का हुआ निधन, 41 दिनों से अस्पताल में थे भर्ती

भाई की शादी में शिखा को देखते ही दिल दे बैठे थे राजू

अपनी कॉमेडी और बयानों से राजू श्रीवास्तव लगातार लाइमलाइट में बने रहे, वहीं उनकी फैमिली इस सबसे दूर ही रही। राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava Love Story) की वाइफ भेल ही एक रिएलिटी शो में दिखीं, पर इंडस्ट्री की चकाचौंध से खुद को दूर ही रखा। राजू श्रीवास्तव ने 1 जुलाई 1993 को इटावा की रहने वाली शिखा से शादी की थी। राजू श्रीवास्तव की शिखा से पहली मुलाकात बड़े भाई की शादी में हुई थी।

जानें कैसा था पत्नी से रिश्ता

एक इंटरव्यू में राजू श्रीवास्तव ने बताया था कि जब वह बड़े भाई की बारात में फतेहपुर गए तो वहां पहली बार (Raju Srivastava Love Story) शिखा को देखा था। राजू श्रीवास्तव ने तभी तय कर लिया था कि वह शिखा से ही शादी करेंगे। इसके बाद राजू श्रीवास्तव ने शिखा के बारे में पूरी जानकारी हासिल की और उनके परिवारवालों को पटाया। Shikha Srivastava इटावा में रहती थीं इसलिए राजू श्रीवास्तव उनसे मिलने का बहाना ढूंढकर इटावा जाने लगे। कुछ साल बाद राजू श्रीवास्तव करियर बनाने मुंबई आ गए। फिर कुछ समय बाद आखिरकार किसी तरह से राजू श्रीवास्तव और शिखा की शादी हो गई।

Read Also:- Raju Srivastava कैसे बने गजोधर भैया, जानिए उनके पूरे सफर के बारे में

वाइफ के साथ ‘नच बलिए’ में लिया था हिस्सा

राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava Love Story) ने वाइफ शिखा के साथ ‘नच बलिए’ में हिस्सा लिया था। उस समय दोनों की बॉन्डिंग और डांस ने खूब चर्चा बटोरी थी। राजू श्रीवास्तव ने जहां कॉमेडी की दुनिया में नाम रोशन किया, वहीं उनकी बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने फिल्ममेकिंग में करियर बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *