Advertisement

Raju Srivastava कैसे बने गजोधर भैया, जानिए उनके पूरे सफर के बारे में

Share
Advertisement

अपनी कॉमेडी से सबका दिल जीतने वाले (Raju Srivastava) आज सबको रूला के चले गए। जीं हां आज उन्होनें अपनी आखिर सांस लेते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया। बात करें उनकी जर्नी को लेकर तो उन्होनें इतना नाम और शोहरत अपने बलबूते पर कमाया। हास्य कलाकार राजू का जन्म 25 दिसंबर 1963 कानपुर में हुआ था। राजू श्रीवास्तव बचपन से ही हास्य कला के धनी थे वे अपनी हास्य कला से लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला देते थे। बहुत कम लोग होंगे जिनको राजू श्रीवास्तव का वास्तविक नाम पता होगा राजू का वास्तविक नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव(Raju;s real name Satya Prakash) था लेकिन जब वो अपनी कॉमेडी का जादू बिखेरने के लिए मुबंई आए तो उन्होनें अपने कॉमेडी अंदाज से नया नाम हासिल किया वो अपनी मजेदार कॉमेडी से गजोधर भैया के नाम से भी पहचाने जाने लगे थे।  

Advertisement

कैसा रहा कॉमेडी तक का राजू का सफर जानिए

राजू बचपन से ही कॉमेडी के धनी थे वो अपनी कॉमेडी से रोते हुए को भी हंसा दें ऐसी कला के धनी राजू जब कानपुर छोड़कर अपनी किस्मत अजमाने के लिए मुबंई पहुंचे तो शुरूआती दौर में उन्होनें बॉलीवुड की छोटी-छोटी फिल्मों में रोल निभाया। 1989 में आई मैंने प्यार किया फिल्म से राजू ने अपने करियर की शुरूआत की इसके बाद उन्होेेंने बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर जैसे सलमान खान, शाहरुख खान, अनिल कपूर, गोविंदा, नसरुद्दीन शाह, मिथुन चक्रवर्ती, सनी देओल जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया। राजू को असली पहचान साल 2005 में आए टीवी पर कॉमेडी शो The Great Indian laughter challenge से मिली। राजू श्रीवास्तव ने बिग बॉस 3  (Bigg Boss 3)  में भी भाग लिया था। बाद में उन्होंने कॉमेडी शो, कॉमेडी का महा मुकाबला में भाग लिया। 2013 में, राजू ने अपनी पत्नी के साथ नच बलिए सीजन 6 में भी नजर आए थे।

कॉमेडी के साथ साथ राजनीति का भी हिस्सा रहे थे राजू

कॉमेडी के साथ साथ राजू राजनीति का भी हिस्सा रहे। समाजवादी पार्टी (SP) ने 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए राजू श्रीवास्तव को कानपुर से मैदान में उतारा। लेकिन 11 मार्च 2014 को श्रीवास्तव ने यह कहते हुए टिकट वापस कर दिया कि उन्हें पार्टी की स्थानीय इकाइयों से पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा है। उसके बाद, वह 19 मार्च 2014 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनने के लिए नामित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *