Money Laundering Case: जैकलीन फर्नांडिस को मिलेगी बेल या बढ़ेगी मुसीबत? पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं एक्ट्रेस

Money Laundering Case: अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी नियमित जमानत याचिका के सिलसिले में पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं, जिसमें कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर शामिल थे। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को मिली अंतरिम सुरक्षा 10 नवंबर तक बढ़ा दी है।
जैकलीन फर्नांडिस को मिलेगी बेल या बढ़ेगी मुसीबत?
बता दें कि 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल जेल में बंद है। सुकेश पर आरोप है कि उसने रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी की है। 17 अगस्त को ईडी ने चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें जैकलीन को भी 200 करोड़ के वसूली केस में आरोपी पाया गया था। इसमें कई गवाहों और सबूत को आधार बनाया गया था।
पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं एक्ट्रेस
इस केस को लेकर ईडी कई बार जैकलीन से पूछताछ कर चुका है। इस पूछताछ में जैकलीन बताया कि वो सुकेश संग शादी करना चाहती थी। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराधी शाखा की तरफ से भी जैकलीन फर्नांडिस से 15 घंटे पूछताछ की जा चुकी है।