Advertisement

Maldives vs Lakshadweep: अमिताभ बच्चन के बाद अब कंगना रनौत ने दिया बयान ‘केवल कल्पना है कि मालदीव का टूरिज्म कम हो जाएगा’

Share
Advertisement

Maldives vs Lakshadweep के मामले पर अमिताभ बच्चन के ट्वीट के बाद अब कंगना रनौत ने भी इस पर राय रखी है। कितना भी बड़ा विवाद हो कंगना अपनी बात कहने से नहीं हिचकती हैं। उन्होंने जो कहा उसे जानकर आप भी थोड़ा हैरान हो जाएंगे। एक्ट्रेस ने इसका सपोर्ट किया कि लक्षद्वीप में आने के लिए पर्यटकों को बढ़ावा देना चाहिए लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि यह मानना केवल कल्पना है कि मालदीव के टूरिज्म पर कोई फर्क पड़ेगा।

Advertisement

Maldives vs Lakshadweep: मालदीव विवाद पर कंगना

पीएम मोदी और भारत पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मालदीव सरकार ने अपने 3 मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया और उनके बयान से किनारा कर लिया। जिसके बाद भारतीय सेलिब्रिटीज और इंफ्लुएंसर ने लक्षद्वीप में टूरिज्म को सोशल मीडिया सपोर्ट किया। ई-टाइम्स से बात करते हुए कंगना ने कहा, ‘पीएम मोदी के लक्षद्वीप को प्रमोट करने पर जिस तरह से उन्होंने ट्वीट किया वह बेहद अनुचित और खराब था। सबसे पहली बात हम अपने देश को प्रमोट कर रहे हैं। केवल लक्षद्वीप ही नहीं उन्होंने (पीएम) सभी से ये भी कहा कि शादियां केवल भारत में करें। यह आत्मनिर्भर भारत बनाने की कोशिश है।’

Maldives vs Lakshadweep: ‘लोग ट्रैवेल और एक्सप्लोर करें’

आगे कंगना ने कहा, ‘उन्होंने किसी दूसरे पर कोई कमेंट नहीं किया। मुझे यह भी लगता है कि यह केवल कल्पना है कि इससे मालदीव के टूरिज्म पर कोई फर्क पड़ेगा। अगर लोग कश्मीर जाते हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि मनाली का टूरिज्म घट जाएगा। आप लोगों को ट्रैवेल करने और लाइफ को एक्सप्लोर करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। कहीं का टूरिज्म नहीं घटने वाला। इंस्टाग्राम के इस दौर में लोग हर जगह जाना चाहते हैं।’

‘भारत के टूरिज्म को बढ़ाने की कोशिश’

कंगना कहती हैं, ‘पीएम ने लक्षद्वीप को प्रमोट किया और भारत के टूरिज्म को बढ़ाने की कोशिश की इसका मतलब यह नहीं है कि मालदीव के लोगों को यह लाइसेंस मिल गया कि वो किसी जगह को गंदगी से भरा और बदबूदार बताएं। यह किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है।’

आने वाली फिल्म

कंगना की पिछली फिल्म ‘तेजस’ थी जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। हाल ही में फिल्म जी 5 पर रिलीज कर दी गई। उनकी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ है जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल किया है।

ये भी पढ़ें: Bihar: गाड़ी पर राजनीतिक पार्टी का बोर्ड लगाकर की जा रही थी शराब तस्करी

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *