Advertisement

जानिए बॉलीवुड फिल्मों के सबसे डरावने खलनायक मोगैंबो की प्रेम कहानी, कैसे बनें अभिनेता 

मोगैंबो की प्रेम कहानी

मोगैंबो की प्रेम कहानी

Share
Advertisement

अगर बॉलीवुड में गब्बर के बाद दूसरा खलनायक है तो वह मोगैंबो होगा क्योंकि यह एक ऐसा किरदार है जिसे कोई भी देखें तो उसे इस किरदार से नफरत हो जाएगी। 

Advertisement

बॉलीवुड में मोगैंबो के नाम से मशहूर खलनायक स्वर्गीय अमरीश पुरी ने फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई हैं। हालांकि अमरीश पुरी अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वह अपने आइकॉनिक किरदार के जरिए अपने फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। यह कहना सुरक्षित है कि अमरीश पुरी आज फिल्मी दुनिया की एक जानी-मानी हस्ती हैं।

अगर आपने उन्हें “मिस्टर इंडिया” फिल्म में मोगैंम्बो विलेन के किरदार में नापसंद किया होगा, लेकिन “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” फिल्म में सिमरन के पिता के किरदार में उन्होंने सभी के दिलों को छू लिया। यह कहना गलत नहीं होगा कि अमरीश पुरी किसी भी किरदार में फिट हो जाते थे, चाहे वह पिता हो, दोस्त हो या फिर खलनायक।

आपको बता दें कि अमरीश पुरी ने 5 जनवरी 1957 को उर्मिला दिवेकर से प्रेम विवाह किया था। उस दौर में प्यार के लिए शादी करना पापड़ बेलने जैसा ही माना जाता था। हालांकि बॉलीवुड में अक्सर नायकों की प्रेम कहानियों को दिखाया जाता है, ऐसे कई खलनायक भी हैं जिनकी प्रेम कहानियां हीरो-हिरोइन से कम नही हैं।

बता दें कि अमरीश पुरी के अभिनेता बनने के पीछे उनकी पत्नी उर्मिला दिवेकर का हाथ रहा है। बॉलीवुड में आने से पहले अमरीश पुरी बीमा कपंनी में काम किया करते थे। वही उनकी मुलाकात उर्मिला दिवेकर से हुई थी और पहली ही नजर में दोनो को एक दूसरे से प्यार हो गया और फिर दोनो ने शादी कर ली।

अच्छी नौकरी होने के बावजूद भी अमरीश पुरी हमेशा से अभिनेता बनना चाहते थे, लेकिन घर की जिम्मेदारी के वजह से वह अपना सपना पूरा नही कर पा रहे थे। जब य़ह बात उनकी पत्नी को पता चली कि वह अपना सपना पूरा नही कर पा रहे हैं तब उन्होने पूरे घर की जिम्मेदारी के साथ अमरीश पुरी को सपना पूरा करने में काफी मदद करने लगी।

आपको जानकर हैरानी होगी कि उर्मिला ने घर चलाने के लिए ओवरटाइम करना शुरू कर दिया था। यह कहना गलत नहीं होगा कि अमरीश पुरी की सफलता का श्रेय उनकी पत्नी को भी जाता है। अमरीश पुरी ने एक इन्‌टव्‍य़ू में कहा कि “मैं हीरो बनूं ना बनूं लेकिन मेरे घर की हीरो तो मेरी बीवी ही है”।

साल 5 जनवरी 2005 को 72 वर्ष के उम्र में ब्रेन ट्यूमर की वजह से अमरीश पुरी ने दुनिया को अलविदा कहा दिया। लेकिन आज भी वह अपने आइकॉनिक किरदार के जरिए अपने फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे।

ये भी पढ़े: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ इटली के बॉयफ्रेंड को कर रहीं डेट, लेकिन नहीं करेंगी दूसरी शादी..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *