Advertisement

‘The Kerala Story’ पर बैन के लिए कपिल सिब्बल पहुंचे SC, 15 मई को होगी सुनवाई

Share
Advertisement

चर्चित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) का मामला एक बार फिर सुप्रीम पहुंचा है। इस बार याचिकाकर्ताओं ने फिल्म पर अतंरिम रोक लगाने से इन्कार करने वाले हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल की है। याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने 15 मई को सुनवाई की मंजूरी दी है। केरल हाईकोर्ट ने गत 5 मई को फिल्म की रिलीज पर अंतरिम रोक लगाने से मना कर दिया था। हाई कोर्ट ने आदेश देने से पहले फिल्म का ट्रेलर देखा था।

Advertisement

हाईकोर्ट ने कहा था कि फिल्म में किसी समुदाय के खिलाफ कुछ नहीं कहा गया है। आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। मंगलवार को कपिल सिब्बल ने प्रधान न्यायधीश डीवाई चन्द्रचूड़ की पीठ के समक्ष याचिका का जिक्र करते हुए मामले पर जल्द सुनवाई का अनुरोध किया। इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर फिल्म को मुसलमानों के खिलाफ और नफरत फैलाने वाली बताते हुए, रिलीज़ पर रोक की मांग की गई थी।

5 मई को रिलीज होने के बाद से द केरल स्टोरी फिल्म लगातार विवादों से घिरी हुई है। कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग हो रही है, तो कुछ राज्यो में इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पं0 बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीजेपी पर हमला बोल इस फिल्म को पहले ही बैन कर चुकी है। वहीं, तामिलनाडू में मल्टीप्लैक्स एसोशिएशन ने  सुरक्षा कारणों से इस फिल्म को न दिखाने का फैसला किया है, जिसको लेकर फिल्म के निर्माता और निर्देशक पहले ही कोर्ट जा चुके है। कुछ लोग फिल्म को दिखाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे है तो वहीं, कुछ लोग बैन को लेकर। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि यहां कोर्ट का क्या रुख होता है।

क्या है The Kerala Story की कहानी?

‘द केरल स्टोरी’ तीन लड़कियों शालिनी, नीमा और गीतांजलि की कहानी कहती है। ये नर्स बनने के लिए अपने घर से दूर एक कॉलेज जाती हैं। यहां उनकी मुलाकात आसिफा से होती है जो फंडामेंटलिस्ट है। धीरे-धीरे सामने आता है कि आसिफा ISIS के लिए लड़कियों को रिक्रूट करने का काम भी करती है। वो अपने साथियों की मदद से तीनों को धर्म बदलने के लिए उकसाने लगती है। तीनों लड़कियों में से शालिनी सबसे पहले आसिफा से प्रभावित होती है। उसे आसिफा के एक दोस्त से प्यार भी हो जाता है और आगे की कहानी इस तरफ घूमती है कि दोनों धर्म बदलकर शादी करने को तैयार हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *