Hardik Pandya Marriage: वेलेंटाइन्स-डे को खास बनाते हुए हार्दिक – नताशा ने की दोबारा शादी

Hardik Pandya Marriage
Hardik Pandya marriage: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने 14 फरवरी यानि इस वेलेंटाइन्स-डे (Valentines Day 2023) को शादी कर ली हैं। भारतीय क्रिकेट के इस हॉट कपल ने इस दिन को अपनी जिंदगी का यादगार दिन बना दिया है। 14 फरवरी को इस कपल ने ईसाई धर्म के रीति-रिवाजों के अनुसार शादी कर अपने रिश्तें को और मजबूत बना लिया है। शादी का पूरा कार्यक्रम राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में सम्पन्न हुआ। आपको बता दें हार्दिक और नताशा ने तीन साल पहले अचानक शादी कर ली थी। दोनों ने लव अफेयर के बाद कोर्ट मैरिज कर एक-दूसरे के साथ जिंदगी की शुरुआत की थी। उनका एक बेटा अगस्त्या भी हो चुका है, जो अब दो साल का है। कोर्ट मैरिज के तीन साल बाद अब दोनों ने दोबारा कल यानि मंगलवार को शादी कर ली।
हार्दिक ने तस्वीरे शेयर कर लिखा
भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी इस शादी को व्हाइट वेडिंग वाला अंदाज दिया है। हार्दिक ने इस खास मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा हमने तीन साल पहले ली गई प्रतिज्ञाओं को फिर से दोहराकर प्यार के इस द्वीप पर वैलेंटाइन डे मनाया। हम अपने प्यार का जश्न मनाने के दौरान अपने परिवार और दोस्तों को पाकर वास्तव में धन्य हैं।

शादी में कपल लगा बेहद खूबसूरत
शादी में हार्दिक ने काले रंग का टक्सीडो सूट पहना हुआ था। जिसमें वो बेहद स्मार्ट लग रहे थे। वहीं नतासा सफेद गाउन में बहुत ही खूबसूरत लग रही थी। शादी के काफी सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शादी में हार्दिक-नताशा का बेटा अगस्त्य भी साथ रहा। इस ग्रैंड शादी में हार्दिक के भाई क्रुणाल पंड्या और उनकी वाइफ पंखुड़ी शर्मा भी मौजूद रहीं।
ये भी पढ़े: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah से ‘मजाकिया हिस्सा गायब है’ – Dilip Joshi