Advertisement

Hanu Man Review: नये सुपर हीरो की हुई दस्तक, सिनेमाघरों का पूरा माहौल हुआ भक्तिमय

Hanu Man Review New super hero has arrived Hanu Man movie review in hindi

hanu man poster

Share
Advertisement

Hanu Man Review: हॉलीवुड से इतर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सुपरहीरो वाली फिल्में गिनती की ही बनी हैं। 11 क्षेत्रीय और विदेशी भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म हनु मैन के निर्देशक प्रशांत वर्मा के लिए इस फिल्म को बनाने का सबसे बड़ा कारण यही रहा कि वह सुपरहीरो फिल्मों की संख्या बढ़ाना चाहते हैं। इस फिल्म के साथ उन्होंने अपने सिनेमैटिक यूनिवर्स का आगाज भी किया है।

Advertisement

Hanu Man Review: क्या है हनु मैन की कहानी?

फिल्म की कहानी शुरू होती है साल 1998 में, जहां एक बच्चा माइकल सुपरहीरो बनना चाहता है। जब माइकल (विनय राय) बड़ा होता है, तो उसे एहसास तक नहीं होता है कि वह सुपरहीरो से कब सुपरविलेन बन चुका है। उसे वह शक्तियां चाहिए, जो सुपरहीरो में होती हैं। वहां से कहानी अंजनाद्रि पहुंचती है, जहां हनुमंत (तेजा सज्जा) अपनी बड़ी बहन (वरलक्ष्मी सरथकुमार) के साथ रहता है।हनुमंत कमजोर है, अक्सर उसकी पिटाई हो जाती है। हनुमंत के बचपन के प्यार मीनाक्षी (अमृता अय्यर) पर एक दिन हमला होता है। उसे बचाने में हनुमंत समंदर में जा गिरता है। वहां उसे रुद्रमणि मिलती है।इसे पाने के बाद उसमें भगवान श्रीराम भक्त हनुमान की शक्तियां आ जाती हैं। माइकल को उसकी शक्तियों की भनक लगती है। क्या माइकल रुद्रमणि के बारे में जान पाएगा? हनुमंत अपने शहर अंजनाद्रि को कैसे बचाएगा? इस पर कहानी आगे बढ़ती है।

Hanu Man Review: कैसा है स्क्रीनप्ले और तकनीकी पक्ष?

फिल्म की कथा भी निर्देशक प्रशांत वर्मा ने लिखी है। भले ही कहानी काल्पनिक है, लेकिन वह भारतीय सभ्यता और संस्कृति से जुड़ी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने सुपरहीरो के कॉन्सेप्ट को बेहतरीन तरीके से कहानी में गूंथा है, जहां सुपरहीरो अपनों को खोकर भी लोगों की भलाई के बारे में पहले सोचता है।साल 2018 में रिलीज हुई प्रशांत निर्देशित तेलुगु फिल्म अवे को सर्वश्रेष्ठ स्पेशल इफेक्ट्स का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। ऐसे में विजुअल इफेक्ट्स को लेकर उनसे जो उम्मीदें थीं, उस पर वह शत-प्रतिशत खरे उतरे हैं। विजुअल इफेक्ट्स में बनी बजरंगबली की विशाल प्रतिमा के सामने शूट हुआ फिल्म का क्लाइमैक्स प्रभावशाली है।

बैकग्राउंड में बज रहे हनुमान चालीसा पर बर्फ की दीवार तोड़ते हुए बजरंगबली जब अवतरित होते हैं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं, सिनेमाघर का पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है। सिनेमैटोग्राफर दसराधी शिवेंद्र ने विजुअल इफेक्ट्स के साथ अपने कैमरे का तालमेल बखूबी बिठाया है।

कैसा है कलाकारों का अभिनय?

अभिनय की बात करें, तो तेजा सज्जा अपने संतुलित अभिनय से हनुमंत और हनु मैन दोनों ही भूमिकाओं को एक दूसरे से बेहद अलग दर्शाने में सफल रहे। उनकी बहन की भूमिका में वरलक्ष्मी का काम दमदार है। अमृता अय्यर के हिस्से प्रेमिका की भूमिका से ज्यादा कुछ नहीं आया है।

हनुमंत के दोस्त कसी की भूमिका में गेटअप श्रीनु और दुकानदार गुणेश्वर राव की भूमिका में सत्या जब भी पर्दे पर आते हैं, चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। सुपरहीरो के सामने सुपरविलेन की भूमिका में विनय राय खतरनाक और स्टाइलिश लगते हैं।

ये भी पढ़ें-Ram Mandir : विपक्ष को जलन हो रही है, उन्हें नहीं लगा था कभी बनेगा राम मंदिर : सुब्रह्मण्यम स्वामी

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें