गुम है किसी के प्यार में’ के एक्टर हर्षद अरोड़ा ने किया खुलासा

टीवी स्टार हर्षद अरोड़ा इन दिनों शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में डॉक्टर सत्या बन कर फैंस के फेवरेट बने नजर आ रहे हैं। एक्टर ने हाल ही में अपने करियर और टीवी पर कमबैक से लेकर पर्सनल लाइफ के बारे में खुलासे किए हैं। हर्षद अरोड़ा ने बताया कि कुछ वक्त पहले उन्होंने अपने 4 साल का रिश्ता भी तोड़ दिया। हर्षद अरोड़ा एक्ट्रेस अपर्णा कुमार के साथ 4 साल से रिलेशनशिप में थे। ‘मायावी मलिंग’ शो की एक्ट्रेस अपर्णा कुमार से हर्षद अरोड़ा ने पिछले साल अगस्त महीने में ब्रेकअप कर लिया था। अचानक कपल के अलग होने के बाद से फैंस काफी हैरान थे। ऐसे में अब हर्षद इस बारे में ओपन-अप हुए हैं।
हर्षद और अपर्णा दोनों ने ही इस बारे में बताया कि वे सेपरेट क्यों हुए। टीओआई को दिए इंटरव्यू में हर्षद ने खुलासा किया कि दोनों के बीच काफी डिफरेंस थे। दोनों एक दूसरे से काफी अलग थे। जिसकी वजह से दोनों ने ही एक दूसरे से अलग होने का रास्ता निकाला। हर्षद ने बताया- ‘कई दफा रिश्ते वैसे काम नहीं कर पाते जैसे हम सोचते हैं, इसलिए वह हमेशा के लिए नहीं रह पाते। अब मैं सिर्फ अपने करियर पर ही फोकस करना चाहता हूं। मैं इस ओर बहुत ध्यान दे रहा हूं, ऐसे में मैं किसी को वक्त नहीं दे सकता या रिलेशनशिप पर अपना समय नहीं दे सकता।
उन्होंने आगे कहा- ‘मुझे लगता है अलग होने का फैसला सबसे बढ़िया रहा है, खासतौर पर जब आप दोनों के हक में ही चीजें काम न कर रही हों. हम दोनों का रिलेशन बहुत ही खूबसूरत रहा है। ये हम दोनों का ही फैसला है। वहीं अपर्णा ने भी इस बारे में बताया कि ‘ये बहुत अच्छा है कि हम पूरी डिग्निटी के साथ मूव-ऑन हो रहे हैं। इन हालातों में कभी भी पुरानी बातों पर बात नहीं करनी चाहिए बस मूव-ऑन हो जाना चाहए।