Entertainment: सोशल मीडिया पर हर तरफ छाया ‘Urvashi VS Rishabh, एक-दूसरे के लिए कर रहे पोस्ट

नई दिल्ली: Rishabh Pant और Urvashi Rautela के बीच ‘तू तू- मैं मैं सोशल मीडिया पर जारी हैl हाल ही में उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था, ‘छोटू भैया को क्रिकेट खेलना चाहिएl’ इस पर अब ऋषभ पंत ने बिना नाम लिए प्रतिक्रिया दी हैl
ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के बीच चल रहा हैं ‘युद्ध‘
भारतीय विकेटकीपर और बैट्समैन ऋषभ पंत ने उनके और उर्वशी रौतेला के बीच चल रहे ‘युद्ध’ पर नई प्रतिक्रिया दी हैl उन्होंने उर्वशी रौतेला के कमेंट पर बिना नाम लिए प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, ‘उन चीजों पर तनाव मत लीजिये, जिन्हें आप नियंत्रित नहीं कर सकतेl’
गौरतलब है यह विवाद तब शुरू हुआ जब एक इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला ने कहा कि मिस्टर ‘आर पी’ उनसे मिलने के लिए होटल की लॉबी में 10 घंटे तक इंतजार करते रहे और वह अपने कमरे में जाकर सो गई जब सो कर उठी तो उनकी मोबाइल पर 17 मिस कॉल थीl ऋषभ पंत ने बिना नाम लिए इस पर प्रतिक्रिया दी थींl हालांकि बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया थाl उन्होंने लिखा था, ‘लोग सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए कुछ भी करते हैl मेरा पीछा छोड़ दो बहनl’ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उर्वशी रौतेला ने लिखा था, ‘छोटू भैया को क्रिकेट खेलना चाहिएl’