Advertisement

Dunki Vs Animal: रणबीर की ‘Animal तनकर खड़ी है शाहरुख की ‘डंकी’ के सामने,वर्ल्डवाइड 900 करोड़ के पास

Share
Advertisement

Dunki Vs Animal: शाहरुख खान की ‘डंकी’ रिलीज हुए 8 दिन बीत चुके हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक परफॉर्म कर रही है। 21 दिसंबर को क्रिसमस से ठीक पहले रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई के राह में अगर कोई बड़ी बाधा बनी है तो वह है प्रभास की फिल्म ‘सलार’। इस बार शाहरुख खान की इस फिल्म को सिनेमाघरों में साउथ की फिल्म ‘सलार’ से क्लैश महंगा पड़ा है। वहीं 29 दिन पहले ठीक 1 दिसंबर को रिलीज हुई रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘एनिमल’ अभी भी सिनेमाघरों में बढ़िया परफॉर्म कर रही है। इस फिल्म ने अपने चौथे गुरुवार को यानी 28वें दिन भी बढ़िया कमाई कर ली है। फिल्म गुरुवार को 1 करोड़ कमाई से थोड़ी ही पीछे रह गई है।

Advertisement

ये और बात हैं कि ‘डंकी’ वो जादू नहीं चला पाई जो इस साल शाहरुख की बाकी फिल्मों ‘पठान’ और ‘जवान’ ने चलाया। हालांकि, इसके बावजूद फिल्म इस साल शानदार कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। इस फिल्म ने 8वें दिन गुरुवार को 9.00 करोड़ का कलेक्शन किया है और कुल मिलाकर इसने 161.01 करोड़ की कमाई कर ली है।

‘डंकी’ ने करीब 315 करोड़ की कमाई कर ली

राजकुमार हिरानी के निर्देशिन में बनी ‘डंकी’ ने करीब 315 करोड़ की कमाई कर ली है। इस फिल्म ने 7 दिनों में 305.00 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं इस फिल्म ने इंडिया में 185 करोड़ से अधिक का ग्रॉस कलेक्शन किया है।

Dunki Vs Animal: ‘एनिमल’ का दहाड़ अभी भी बरकरार

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर जो आग लगाई उसका धुआं अब तक ठंडी नहीं पड़ी है। इस फिल्म ने दो दिन पहले तक हमेशा 1 करोड़ से ऊपर की कमाई की। बीते दो दिनों से कमाई थोड़ी घटी है, लेकिन ये परफॉर्मेंस भी लाजवाब है। रणबीर की इस फिल्म ने चौथे गुरुवार को करीब 82 लाख रुपये की कमाई की है। चौथे वीक में फिल्म ने कुल मिलाकर 9.57 करोड़ की कमाई की ली।

‘एनिमल’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 900 करोड़ के पास

कुल कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने अब तक 540.86 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली, जिसने केवल हिन्दी में 490.77 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड अब तक 885.00 करोड़ रुपये की कमाई की है। विदेशों में फिल्म ने 240.40 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म ने 28 दिनों में 644.50 करोड़ का इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन किया है।

ये भी पढ़ेंIndia bloc’s Meeting: “मैं बैठक के नतीजे से बिल्कुल भी नाराज नहीं हूं”, नीतीश कुमार की टिप्पणी

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *