Advertisement

Dunki Box Office Day 7: बॉक्स ऑफिस पर जारी है डंकी का जलवा, सातवें दिन 150 करोड़ के हुई पार, जानें टोटल कलेक्शन

Share
Advertisement

Dunki Box Office Collection Day 7: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी लकी साबित हुआ है। इस साल उनकी तीन धमाकेदार फिल्में, जवान, पठान और डंकी रिलीज हुई है। इन तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है। डंकी एक फुल फैमिली एंटरटेनिंग मूवी है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। ऐसे में शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म डंकी लगातार बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन कर रही है। 21 दिसंबर को रिलीज हुई किंग खान की इस फिल्म का रिलीज के अगले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली स्टार प्रभास की सालार से बड़ा क्लैश हुआ। इसके बाद भी डंकी अपना जलवा दिखा रही है। राजकुमारी हिरानी की डंकी ने ओपनिंग डे पर धमाकेदार कमाई की है। चलिए यहां जानते हैं डंकी ने रिलीज के 7वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?

Advertisement

Dunki Box Office Collection Day 7: डंकी ने रिलीज के 7वें दिन की इतनी कमाई

शाहरुख खान और विकी कौशल की फिल्म डंकी में अपनों के लिए एक अटूट प्यार दिखाया गया है। हालांकि सालार के सामने डंकी की कमाई उतनी नहीं रही जितनी उम्मीद की गई थी। एक तरफ जहां सालार धुआंधार कमाई कर रही है तो वहीं शाहरुख की फिल्म कलेक्शन के मामले में प्रभास की फिल्म से काफी पिछड़ रही है। इसके बाद भी डंकी ने 7 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर डेढ़ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। छठे दिन यानी मंगलवार को डंकी ने 11.56 करोड़ का कलेक्शन किया है वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के सातवें दिन यानी बुधवार की कमाई की शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक सातवें दिन यानी बुधवार को 9.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। ये आंकड़ा अगर सही रहा तो फिल्म की अब तक की कमाई 151.26 करोड़ रुपये हो गई है। फाइल आंकड़ों के लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा।

डे वाइज देखें डंकी का कलेक्शन

पहला दिन – 29.2 करोड़ रुपये
दूसरा दिन – 20.12 करोड़ रुपये
तीसरा दिन – 25.61 करोड़ रुपये
चौथा दिन  – 30.7 करोड़ रुपये
पांचवा दिन – 24.32 करोड़ रुपये
छठा दिन-  11.56 करोड़ रुपये
सातवां दिन – 9.75 करोड़ रुपये (early estimates)
कुल कमाई – 151.26 करोड़ रुपये (early estimates)
 
फिल्म की स्टारकास्ट

डंकी में शाहरुख खान और तापसी पन्नू के अलावा विकी कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर अहम किरदार में हैं। JIO स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति, राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित, अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखी गई है। 

ये भी पढ़ेंIndia bloc’s Meeting: “मैं बैठक के नतीजे से बिल्कुल भी नाराज नहीं हूं”, नीतीश कुमार की टिप्पणी

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *