Drishyam 2: अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, जानें अब तक की कमाई

Drishyam 2: बॉलीवुड के सिंघम यानि अजय देवगन की फिल्म दृश्यम इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। बता दें कि रिलीज के दूसरे दिन’दृश्यम 2′ ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। आलम ये है कि ‘दृश्यम 2’ ने दो दिन में ये साबित कर दिया है कि ये फिल्म इस साल की सुपरहिट फिल्मों की सूची में शामिल होगी।
अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने शनिवार यानी रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ओपनिंग डे की तुलना में दूसरे दिन ‘दृश्यम 2’ की कमाई में 40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। जिसकी वजह से एक्टर अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन करीब 21.59 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई की है।
दूसरे दिन ‘दृश्यम 2’ की कमाई में 40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी
आपको बता दें कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद ‘दृश्यम 2’ इस साल की दूसरे ऐसी हिंदी फिल्म बनी है, जिसने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। अब ये अनुमान लगाया जा रहा है कि डायरेक्टर अभिषेक पाठक की ‘दृश्यम 2’ पहले वीकेंड पर लगभग 45-50 करोड़ के बीच में बिजनेस कर सकती है। ‘दृश्यम 2’ की दो दिन की कुल कमाई की तरफ तो आंकड़े काफी शानदार हैं।