Advertisement

महाराष्ट्र के इस स्कूल में अनिवार्य हुई यौन शिक्षा, फिल्म OMG 2 देखने के बाद लिया निर्णय

Share
Advertisement

अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म की कमाई 114.31 करोड़ रुपये हो गई है। इसी के साथ पंकज त्रिपाठी ने इस बात को साबित कर दिया है, अभिनय के मामले में उनका कोई तोड़ नहीं है।

Advertisement

 यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर इस फिल्म के सामने गदर 2 नहीं होती तो ओएमजी 2 बॉक्स ऑफिस पर अब तक 200 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी होती। सेक्स एजुकेशन के बोल्ड विषय पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इस फिल्म का असर सिर्फ लोगों पर ही नहीं बल्कि समाज पर भी देखने को मिल रहा है।

इसी बीच खबर आई है कि अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ओएमजी 2 (OMG 2) को लेकर महाराष्ट्र के कई सारे स्कूल में बड़े बदलाव आए हैं। अब से कई सारे स्कूल में यौन शिक्षा देना अनिवार्य हो गया है। अब इस फिल्म को देखते हुए महाराष्ट्र ने उल्लास नगर में एक स्कूल ने यौन शिक्षा के सब्जेक्ट को जरूरी कर दिया है। बता दें कि यह पहला स्कूल है, जिसने यह पहल की है। कुछ दिनों पहले इस स्कूल में अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 की स्क्रीनिंग की गई थी। इस खास मौके पर ओएमजी 2 के राइटर और डायरेक्टर अमित राय को भी बुलाया गया था।

ओएमजी 2 की स्क्रीनिंग में उल्लास नगर के 15 स्कूलों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें करीब 184 टीचर्स शामिल हुए थे। फिल्म देखने के बाद हर किसी ने अक्षय कुमार की एडल्ट एजुकेशन जैसे मुद्दे को इतनी सरलता से पर्दे पर दर्शाने के लिए उनकी तारीफ की। इतना ही नहीं, स्क्रीनिंग के बाद एजुकेशन सोसाइटी ने ये भी घोषणा की कि इस साल की एकेडमिक पढ़ाई में यौन शिक्षा के विषय को जोड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *