Bhediya Critics Review: हॉरर और कॉमेडी की जबरदस्त कॉम्बिनेशन है वरुण धवन-कृति सेनॉन की फिल्म

वरुण धवन और कृति सेनॉन की नई फिल्म भेड़िया आने वाली है । जिसे लेकर वो इन दिनों चर्चा में बने हुए है। अभी हाल ही में एक प्रोमो भी आया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे है। अब फैंस को फिल्म रिलीज होने का इंतजार है।
दोनों स्टार्स वरुण धवन और कृति सेनॉन की इस फिल्म का पहला रिव्यू हमारे सामने आ गया है । दरअसल फिल्म ‘भेड़िया’ का पहला रिव्यू बेहद कमाल का है।
कृति सेनॉन और वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है। फिल्म का पहला रिव्यू लाजवाब है। ओवरसीज सेंसर बोर्ड मेंबर उमैर संधू ने इस फिल्म का पहला रिव्यू किया है, जिसे उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।
उमैर संधू ने इस फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार दिए है। जो कि एक ठीक-ठाक रेटिंग है। इस फिल्म के बारे में बताते हुए उमैर संधू ने लिखा ‘फिल्म में हॉरर और कॉमेडी का गजब का कॉम्बिनेशन देखने को मिलने वाला है, जो लोगों को काफी एंटरटेन करेगा।’
इस रिव्यू के बाद से इस फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस काफी खुश है।