टीचर और स्टूडेंट के रिश्तों को दिखाती बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्में, जिन्हें जरूर देखा जाना चाहिए

मुंबई। बॉलीवुड पुराने समय से ही हमारे समाज का आइना रहा है। सिनेमा ने समाज को बदलने में अहम भूमिका निभाई है। फिल्मों के माध्यम से लोगों ने जहाँ सरकार से सवाल किए हैं, फिल्में क्रांति का प्रतीक बनी हैं, वहीं इसके जरिए कई गंभीर मुद्दों को भी उठाया गया है। फिल्मों ने लोगों को शिक्षित भी किया है। आज शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षाप्रद फिल्मों में से शिक्षक पर बनी कुछ फिल्में चुन कर हम आपके लिए लाए हैं, जिन्हें सभी को देखनी चाहिए। ये फिल्में शिक्षक और छात्र के संबंधों को दर्शाती हैं।
परिचय 1972
70 के दशक में आई इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र और जया बच्चन मुख्य भूमिका में हैं। शिक्षक और छात्र का संबंध दर्शाती यह एक बेहतरीन फिल्म है। इसमें छात्रों और उनके अभिभावकों दोनों के साथ एक शिक्षक के रिश्ते को बखूबी दर्शाया गया है। फिल्म में जितेंद्र शिक्षक रवि की भूमिका निभाते हैं और पांच बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी उठाते हैं। इन बच्चों में सबसे बड़ी बहन रमा अपने छोटे भाई-बहनों के साथ खूब शरारत करती है। लेकिन, रवि ना केवल उन्हें पढ़ाते हैं, बल्कि उनकी समस्याओं का हल भी निकालते हैं।
इकबाल, 2005
नागेश कुकुनूर द्वारा निर्देशित 2005 में आई फिल्म इकबाल में श्रेयस तलपड़े इकबाल ने एक क्रिकेट छात्र और नसीरूद्दीन शाह ने नशे में धुत्त एक कोच की भूमिका निभाई है। कोच के नशे में धुत्त होते हुए भी क्रिकेट सीखने की चाह में इकबाल नसीर को अपना गुरू बना लेते हैं। नसीरुद्दीन शाह इकबाल को पूरी मेहनत से प्रशिक्षण देते हैं और ये साबित करके दिखाते हैं कि जीवन में कुछ भी हासिल करना नामुमकिन नहीं है।
ब्लैक, 2005
साल 2005 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘ब्लैक’ सिनेमा जगत में एक बेहतरीन फिल्म साबित हुई। इसमें अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी मुख्य किरदार में नजर आए। फिल्म में अमिताभ एक शिक्षक और रानी ने एक नेत्रहीन छात्रा का किरदार निभाया है। इसमें छात्र और शिक्षक के संवेदनशील रिश्ते को दर्शाया गया है। फिल्म इस बात को साबित करती है कि एक शिक्षक के लिए अपने छात्र की सफलता ही सब कुछ होती है। और उसकी सारी आशंकाओं को दूर करना भी शिक्षक का ही फर्ज़ है। लेकिन फिल्म का अंत भी काफी भावुक करने वाला है। अगर आपका अपने शिक्षक के साथ कोई भावुक रिश्ता है, तो इस शिक्षक दिवस पर आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
तारे जमीन पर, 2009
साल 2009 में रिलीज हुई ‘तारे जमीन पर’, जिसके निर्माता निर्देशक अमीर खान है और मुख्य भूमिका में भी आमिर ही हैं। उस समय की सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। इसमें एक छात्र के जीवन में शिक्षक के महत्त्व को बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है।
यह फिल्म डिस्लेक्सिया पीड़ित एक ऐसे बच्चे की कहानी है। जिसमें उसके माता-पिता उसे समझने के बजाए उस पर पढ़ाई को लेकर दबाव बनाते हैं। जिससे बच्चा चिड़चिड़ा और जिद्दी हो जाता है, लेकिन वहीं, बच्चे की परेशानी को समझते हुए उसके आर्ट टीचर रामशंकर निकुंभ यानी आमिर बच्चे ईशान को पढ़ाने की जिम्मेदारी लेते हैं। और वो बच्चा आर्ट कंपटीशन जीत कर माता-पिता का नाम रोशन करता है। यह फिल्म साबित करती है कि माता- पिता के बाद केवल एक शिक्षक ही बच्चों को अच्छी तरह समझ सकता है।
थ्री इडियट्स साल 2009
आमिर खान की ही एक और सुपरहिट फिल्म थ्री इडियट्स साल 2009 में रिलीज हुई थी। तीन दोस्तों पर आधारित कहानी वाली इस फिल्म में भी छात्र का अपने शिक्षक के साथ संबंध दर्शाया गया है। फिल्म में टीचर और स्टूडेंट के रिश्तों के सारे उतार-चढ़ाव दिखाए गए हैं। फिल्म के अंत में आप देखेंगे कि किस तरह एक छात्र अपनी प्रतिभा को अपने शिक्षक के सामने साबित करते हुए उसका विश्वास जीतता है।
इसके अलावा स्टेनली का डब्बा(2011), पाठशाला( 2010), दो दूनी चार (2010), हिचकी(2018), सुपर 30 (2019), भी टीचर और स्टूडेंट के बेहतरीन रिश्तों को दर्शाती फिल्में हैं जिन्हें जरूर देखा जाना चाहिए।