Bawaal Release Date Announced: इस दिन सिनेमाघरों में ‘बवाल’ की होगी एंट्री

बॉलीवुड के स्टार वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘बवाल’ का फैंस को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। फिल्म ‘बवाल’ के मेकर्स ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए फिल्म के बारे में जानकारी दी। मेकर्स ने ट्विटर पर लिखा कि- “राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता साजिद नाडियाडवाला और नितेश तिवारी ‘बवाल’ के साथ वापस आ गए हैं।
6 अक्टूबर 2023 को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में उनकी एपिक क्रिएकशन देखें! स्टारिंग वरुण धवन और जाह्नवी कपूर।”फिल्म ‘बवाल’ में जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की एक फ्रेश जोड़ी नजर आने वाली हैं। साथ ही ये फिल्म एक रोमांटिक पीरियड एक्शन-ड्रामा फिल्म हैं।
फिल्म ‘बवाल’ का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला द्वारा किया गया है और यह अर्थस्काई पिक्चर्स द्वारा को-प्रोड्यूस है। इसके साथ ही ये फिल्म वरुण धवन के करियर की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है।
आपको बता दें कि फिल्म ‘बवाल’ में एक लव स्टोरी की कहानी है और ये फिल्म अप्रैल में लखनऊ, उत्तर प्रदेश में फ्लोर पर चली गई थी। इसके साथ ही इसकी शूटिंग पेरिस, बर्लिन, पोलैंड, एम्स्टर्डम, क्राको, वारसॉ के साथ-साथ भारत में भी हुई।