Advertisement

Akeli Movie Review: उम्दा कहानी और नुसरत के बेहतरीन अभिनय के लिए देखने लायक है ‘अकेली’

Share
Advertisement

अपने शानदार अभिनय कौशल के दम पर इस चकाचौंध भरी फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने वाली नुसरत भरूचा की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। अभिनेत्री इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘अकेली’ को लेकर सुर्खियों में हैं। नुसरत के फैंस उनकी इस मचअवेटेड फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे, फिल्म के दमदार टीजर रिलीज होने के बाद से ही फैंस इसकी कहानी की और करीब से झलक पाने के लिए मचल रहे हैं। दिल्ली में पत्रकारो के लिए खास स्क्रीनिंग रखी गई।

Advertisement

कहानी एक ऐसी लड़की की है जो पंजाब के छोटे से शहर से कमाने के लिए इराक जाती है, जहां उसका सामना आईएसआईएस के लोगों से हो जाता है. नुसरत अपनी ही फैक्ट्री में काम करने वाले एक पाकिस्तानी लड़के के प्यार में पड़ जाती है पर कुछ घटनाएं ऐसी घटती है जिसमे नुसरत के हाथों एक आईएसआईएस का आदमी मारा जाता है। अब आईएसआईए वाले इस बात का बदला लेने के लिए लड़की के पीछे पड़ जाते हैं।

फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए, नुसरत भरूचा ने एक बयान में कहा, “अकेली का अनुभव बेहद जबर्दस्त रहा है और यह अब तक मेरे द्वारा निभाई गई किसी भी भूमिका से बहुत अलग है। इस तरह का किरदार निभाना मेरे लिए भावनात्मक रूप से थका देने वाला था और यह आपको उन सभी चुनौतियों के बारे में सोचने पर मजबूर कर देता है, जिनसे इतनी कम उम्र के किसी व्यक्ति को अपने प्रियजनों का भरण-पोषण करने के लिए गुजरना पड़ता होगा। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मेरे किरदार से जुड़ सकेंगे और उम्मीद है कि उन्हें यह पसंद आएगा।”

नुसरत भरूचा ने 2006 में आई फिल्म ‘जय संतोषी मां’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘कल किसने देखा’ में छोटा सा रोल प्ले किया था। नुसरत की किस्मत का दरवाजा निर्देशक लव रंजन की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ से खुला, जिसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 80 करोड़ के पार गया था। यह उनकी कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ तीसरी फिल्म थी।

फिल्म के निर्देशक प्रणय मेश्राम ने कहा, ‘हम सभी इस दिन के लिए लगातार काम कर रहे हैं,  हमारी फिल्म उन सभी महिलाओं के लिए श्रद्धांजलि है, जो अपने परिवार की सुरक्षा के लिए यह सब बहादुरी से कर रही हैं। फिल्म की कहानी दिल को छू लेने वाली है और मुझे यकीन है कि दर्शक इससे जुड़ जाएंगे।’

फिल्म की शुरुआत में नुसरत भरूचा के किरदार के भागने की कोशिश से होती है,  लेकिन वह हथियारबंद लोगों से घिरी हुई नजर आ रही हैं। बैक में जाकर उसकी कहानी दिखाती है – कैसे वह नौकरी करने के लिए मोसुल पहुंची। जहां एक तरफ वह धीरे-धीरे बिल्कुल नए देश में आगे बढ़ रही थी, लेकिन युद्ध छिड़ जाता है तो उसे अन्य महिलाओं के साथ पकड़ लिया जाता है। नुसरत भरूचा के किरदार को शारीरिक और यौन उत्पीड़न से लडती दिखा रही हैं।

नुसरत भरूचा के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता को आखिरी बार अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘सेल्फी’ में काम करते हुए देखा गया था। ‘सेल्फी’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। फिल्म में अक्षय कुमार और नुसरत भरूचा के अलावा, इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में थे। लेकिन अपनी पिछली फिल्म की असफलता के बाद भी अभिनेत्री ‘अकेली’ के लिए काफी उत्साहित हैं।

25 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म

बता दें कि ‘अकेली’ में नुसरत भरूचा के अलावा निशांत दहिया, त्साही हलेवी और अमीर बुतरस भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। दशमी स्टूडियोज की यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *