आमिर की फिल्म ‘Lal Singh Chaddha’पांचवे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर पाई कमाल, इतना रहा कलेक्शन

बॉलीवुड के Mr. Perfectionist यानि आमिर खान की फिल्म ‘Lal Singh Chaddha’ 11 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज होने से पहले फिल्म लगातार #boycott ट्रेंड का शिकार बनी रही लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज तो हुई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खासा कमाल नहीं कर पाई आकड़ों के मुताबिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 12 से 13 करोड़ रुपये की कमाई की वहीं फिल्म ने दूसरे दिन कुल 8 से 9 करोड़ का आंकड़ा छुआ लेकिन इतने विरोध के बाद भी कुछ लोग आमिर की इस फिल्म को सराहा रहें हैं।
तीसरे और चौथे दिन फिल्म में देखा गया उछाल
फिल्म की पहले और दूसरे दिन की कमाई बेशक धीमी रही लेकिन तीसरे और चौथे दिन फिल्म धीमी रफ्तार के साथ उछाल करती देखी गई। आमिर ने फिल्म की प्रमोशन को लेकर अपनी जी जान लगा दी थी। ऐसे में अब इस फिल्म का पांचवे दिन का भी कलेक्शन सामने आ चुका है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 12 से 13 करोड़ रुपये की कमाई की, दूसरे दिन 7 करोड़ की कमाई की, तीसरे दिन 9 करोड़ का कलेक्शन किया, चौथे दिन 10 करोड़ का बिजनेस किया इस तरह से फिल्म ने चार दिनों में टोटल 37.96 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं अब पांचवे दिन के आंकड़े भी सामने आ चुकें हैं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8 से 9 करोड़ का कलेक्शन किया इस तरह से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 46 करोड़ का बिजनेस किया है।
15 अगस्त पर भी फिल्म नहीं दिखा पाई कुछ कमाल
अनुमान लगाए जा रहे थे कि फिल्म 15 अगस्त पर कुछ कमाल कर जाए लेकिन सारे अनुमान पर पानी फिर गया नेशनल हॉलिडे होने के कारण सिनेमाघरों में भीड़ नहीं दिखाई दी जिसकी वजह से फिल्म को कुछ खासा फायदा नहीं मिला। सिनेमा घरों में तो फिल्म को कुछ खासा रिस्पांस नहीं मिला लेकिन मेट्रो सिटीज में आमिर की फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला है। दिल्ली में तो फिल्म की 50 फीसदी की एडवांस बुकिंग भी गई। आमिर के साथ साथ इस फिल्म में करीना कपूर भी नजर आईं हैं।