Advertisement

दिलीप कुमार के निधन पर पीएम मोदी ने शायरा बानो से फोन पर की बात, बंधाया ढांढस

Share
Advertisement

नई दिल्ली। बॉलीवुड के महान अभिनेता दिलीप कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका लंबी बीमारी के बाद बुधवार सुबह निधन हो गया। 98 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली। दिलीप कुमार का इलाज कर रहे डॉक्टर जलील पारकर ने बताया कि लंबी बीमारी के कारण आज सुबह साढ़े सात बजे उनका देहांत हो गया।

Advertisement

‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से फेमस दिलीप कुमार बीते मंगलवार से मुंबई के हिंदुजा अस्पताल की गैर-कोविड आईसीयू में भर्ती थे। उनके पारिवारिक दोस्त फैसल फारूकी ने अभिनेता के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘भारी मन और गहरे दुख के साथ, मैं अपने प्यारे दिलीप साब के निधन की घोषणा करता हूं। हम भगवान के हैं और हमें उन्हीं की ओर लौटना है।’

दिलीप कुमार के निधन की खबर के बाद से जहां पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है, वहीं राजनीतिक गलियारों में भी इसकी चर्चा है। तमाम राजनीतिक हस्तियां और बॉलीवुड के दिग्गज उनके निधन पर शोक जता रहे हैं।

दिलीप कुमार के निधन की खबर सुनकर पीएम नरेंद्र मोदी ने उनकी पत्नी सायरा बानो से फोन कर बात की है और उनका ढांढस बंधाया है। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘दिलीप कुमार का जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना।’

पीएम मोदी ने लिखा कि ‘दिलीप कुमार जी को सिनेमा की दुनिया में महान शख्स के रूप में याद किया जाएगा। उन्हें अनोखी प्रतिभा का आशीर्वाद मिला था, जिस वजह से कई पीढ़ियों के लोग उनके चाहने वाले थे। उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक नुकसान है। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’

वहीं, दिलीप साहब के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर अपनी संवेदना जताई है। उन्होंने लिखा, ‘दिलीप कुमार जी एक उत्कृष्ट अभिनेता थे, जिन्हें भारतीय फिल्म उद्योग में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए सभी ने खूब सराहा। गंगा जमुना जैसी फिल्मों में उनके अभिनय ने लाखों सिनेप्रेमियों को प्रभावित किया। उनके निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है।’

सिंह ने लिखा, ‘जब मैं पद्म विभूषण देने के लिए मुंबई गया तो मैं दिलीप कुमार से व्यक्तिगत रूप से मिला था। महान अभिनेता के साथ बातचीत करना मेरे लिए एक विशेष क्षण था। उनका निधन भारतीय सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इनके निधन पर ट्वीट किया है, ‘दिलीप कुमार जी के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। भारतीय सिनेमा में उनके असाधारण योगदान को आने वाली पीढ़ियों के लिए याद किया जाएगा।’

वहीं, अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक सदमे में हैं। 98 साल के दिलीप कुमार के इस तरह चले जाने से अमिताभ बच्चन गम में डूब गए हैं। उन्होंने कहा है कि यह एक ऐक्ट’र नहीं, बल्कि एक संस्थान का अंत है। अमिताभ ने कहा कि हिंदी सिनेमा का यदि इतिहास लिखा गया तो इसे ‘दिलीप कुमार से पहले…’और ‘दिलीप कुमार के बाद…’ ही लिखा जाएगा।

इसके अलावा अनुपम खेर, शिखर धवन, यश राज फिल्म्स ने ट्रेजेडी किंग के प्रति ट्वीटर के जरिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। सभी ने एक्टर के निधन पर शोक जताया है।

हिंदी फिल्मों के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक दिलीप कुमार ने 1944 में फिल्म ‘ज्वार भाटा’ से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी और पांच दशक के लंबे कॅरियर में ‘मुगल-ए-आजम’, ‘देवदास’, ‘नया दौर’ और ‘राम और श्याम’ जैसी अनेक हिट फिल्में दीं। वह आखिरी बार 1998 में आई फिल्म ‘किला’ में नजर आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *