बॉलीवुड में 100 रुपए से की थी शुरुआत, अब है 3,100 करोड़ की नेट वर्थ

Entertainment News: आज के दौर में ऋतिक रोशन को बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड और हैंडसम अभिनेताओं में गिना जाता है। उनकी शानदार एक्टिंग और दमदार पर्सनालिटी के करोड़ों फैन हैं। हालांकि, उनकी सफलता इतनी आसान नहीं थी। भले ही वे फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन इंडस्ट्री में अपनी पहचान उन्होंने खुद की मेहनत से बनाई है। ऋतिक के पिता, फिल्ममेकर राकेश रोशन, ने भी उन्हें ज्यादा सहारा नहीं दिया, जैसा कि कई स्टार किड्स को मिलता है। लेकिन उन्होंने अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत से खुद को साबित किया।
फिल्मी सफर की शुरुआत
ऋतिक रोशन को लोगों ने पहली बार 2000 में आई फिल्म कहो ना प्यार है के जरिए नोटिस किया, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने इससे पहले भी फिल्मों में काम किया था। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ऋतिक ने 1980 में आई फिल्म आशा में अभिनय किया था, जिसमें जीतेंद्र, रीना रॉय और रामेश्वरी मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में उन्होंने जीतेंद्र के साथ एक गाने में परफॉर्म किया था, जिसके लिए उन्हें केवल 100 रुपए की फीस मिली थी।
इसके बाद भी ऋतिक ने आप के दीवाने (1980), आस पास (1981), आसरा प्यार दा (1983) और भगवान दादा (1986) जैसी फिल्मों में छोटे किरदार निभाए। खासतौर पर भगवान दादा में उनकी भूमिका लोगों को काफी पसंद आई थी।
बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक और सफलता
2000 में कहो ना प्यार है के रिलीज होते ही ऋतिक सुपरस्टार बन गए। उनकी दमदार एक्टिंग और जबरदस्त डांसिंग स्किल्स ने उन्हें अलग पहचान दिलाई। इसके बाद उन्होंने धूम 2, जोधा अकबर, कृष, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और वॉर जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं।
वर्तमान और आने वाली फिल्में
ऋतिक रोशन आखिरी बार फाइटर में नजर आए थे, जिसमें दीपिका पादुकोण उनके साथ थीं। अब वे वॉर 2 और कृष 4 जैसी बड़ी फिल्मों पर काम कर रहे हैं। 3,100 करोड़ की नेट वर्थ वाले ऋतिक आज एक फिल्म के लिए 80-100 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।
यह भी पढ़ें : Reliance Jio का 50-दिनों का फ्री ट्रायल ऑफर, जानें इसके फायदे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप