रोजर फेडरर की विदाई से भावुक हुए उनके चिर प्रतिद्वंद्वी नडाल, ट्वीट कर जताया दुख

Share

स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) ने बीते दिन ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। जिससे पूरी दुनिया के खेल प्रेमी भावुक दिखाई दिए। अक्सर आप लोगों ने देखा होगा कंप्टीशन के इस दौर में हर खिलाड़ी अपनी प्रगति के बारे में सोचता है, लेकिन आज की बड़ी खबर ये है कि उनके चिर प्रतिद्वंद्वी नडाल भी उनकी टेनिस के मैदान से हुई विदाई को लेकर काफी भावुक दिखे, उन्होंने ये भी कहा कि जिस दिन फेडरर ने संन्यास लिया वो दिन उनके लिए बड़ा ही दुखद दिन था।


आपके बता दें कि मिली जानकारी के हिसाब से ये दोनों खिलाड़ीं 40 बार आमने सामने कड़े मुकाबले में साथ खेल चुके हैं।दुनिया के बेहतरीन टेनिस खिलाड़ियों में से एक डरर ने बीते दिन सोशन मीडिया के माध्यम से अपनें रिटायरमेंट का ऐलान किया फिलहाल एक अच्छी खबर ये है कि अगले हफ्ते  लंदन में होने वाले लेवर कप में वो खेलते दिखाई देंगे। बड़ी बात ये भी है कि उनको लेकर उनके कंपटीटर भी  भावुक दिखे ,आपको बता दें कई खिलाड़ियों ने ट्वीट भी किया है। इसी कड़ी में एक और महान खिलाड़ी ने भी ट़्वीट किया है।

जानिए नडान ने ट्वीट में क्या लिखा?

‘काश! यह दिन कभी नहीं आता यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से और दुनिया भर के खेलों के लिए एक दुखद दिन है। इन सभी वर्षों को आपके साथ साझा करना खुशी के साथ-साथ एक सम्मान और सौभाग्य की बात है. हमने कोर्ट पर और बाहर काफी अद्भुत क्षणों को बिताया है।’    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *