<meta name="news_keywords" content="IsraelPalestineConflict,Israel Gaza war,Elon Musk,इजरायल गाजा युद्ध,एलन मस्क,इजरायल हमास">

Elon Musk: इजरायल हमास जंग के बीच एलन मस्क का बड़ा ऐलान – दान करेंगे ‘एक्स’ का विज्ञापन रेवेन्यू

Elon Musk

Elon Musk

Share

Elon Musk: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध (Israel Gaza War) को लगभग 46 दिन हो चुके हैं, इस भयावह जंग में अब तक इजारयल के करीब 1400 से ज्यादा तो गाजा में बसे तकरीबन 14 हजार फिलिस्तीन लोगों की जान जा चुकी है। बड़ी बड़ी इमारतें इजराइली बमबारी से जमींदोज हो चुकी है। खाना, पानी और बिजली जैसी रोजमर्रा की जरूरी चीजों का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में इस जंग के बीच लगातार मानवीय सहायता भी पहुंचाई जा रही है, जिसमें अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क का नाम भी जुड़ गया है। एक्स (पहले ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने ऐलान किया है कि वह एक्स पर आने वाले विज्ञापनों के रेवेन्यू को गाजा और इज़रायल के अस्पतालों को दान करेंगे

एलन मस्क ने बढ़ाया मदद का हाथ

गाजा में हमास और इजरायल के बीच चल रही जंग में काफी लोग एक मानव त्रासदी के बीच मदद का हाथ आगे बड़ा रहे है ऐसे में अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स मस्क ने भी मदद का हाथ बटाया है जहां उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा, “एक्स कॉर्प विज्ञापनों और सदस्यता से आने वाले पूरे रेवेन्यू को गाजा पट्टी के युद्ध पीड़ितों को और इजरायल के अस्पतालों और गाजा में रेड क्रॉस/क्रिसेंट को दान करेगा.”

https://twitter.com/elonmusk?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1727050649400123686%7Ctwgr%5E54353eb54ed2fbd82e90141d670c8ce1f54a2929%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fworld-news%2Fisrale-palestine-war-elon-musk-x-to-donate-revenue-generated-by-ad-to-war-zone-gaza-and-israel-hospital-4594847

गाजा के अस्पतालों पर हो रहे लगातार हमले

बता दें कि इजरायली सैना ने गाजा में तबाही मचाई हुई है। हमास द्वारा सैकड़ों इजारयली नागरिकों को बंधक बनाने के बाद इजरायल लगातार गाजा पर हमले कर रहा है। जिसकी चपेट में कई अस्पताल भी आ गए हैं। खबरों के मुताबिक बीते दिनों इजरायली रेड के दौरान गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अलशिफा के आईसीयू में भर्ती सभी मरीजों की मौत हो गई थी। अस्पतालों में लगातार इमरजेंसी की स्थिति बनी हुई है ऐसे में एलन मस्क ने मानवता को ध्यान में रखते हुए ये बड़ा ऐलान किया है।

इससे पहले इंटरनेट बहाली का किया था ऐलान 

बता दें कि इससे पहले भी एलन मस्क इजारयल हमास के बीच जारी जंग में खत्म हुए कम्युनिकेशन को लेकर इंटरनेट कनेक्टिविटी देने का वादा कर चुके हैं। पिछले महीने ऐलान किया था कि स्टारलिंक गाजा में मान्यता प्राप्त सहायता संगठनों को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

यह भी पढ़े: https://hindikhabar.com/state/other-states/jds-chiefs-big-allegation-on-deputy-cm-shivkumar-said-used-to-show-adult-films-in-theatre/

FOLLOW US ON https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *