Elections 2024: CM योगी आज राजस्थान में भरेंगे हुंकार, तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित

Elections 2024: CM योगी आज राजस्थान में भरेंगे हुंकार, तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधितबीजेपी के प्रमुख प्रचारकों ने राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार दौरे किए हैं। शनिवार को पुष्कर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राजस्थान दौरे पर रहेंगे।
Elections 2024: आज मुख्यमंत्री योगी राजस्थान में चुनावी जनसभाओं में भाग लेंगे। सुबह 11 बजे CM योगी भरतपुर में जनसभा करेंगे। दोपहर 12.50 पर वह दौसा में एक प्रदर्शन करेंगे। सीएम योगी दोपहर 2.30 बजे सीकर में जनसभा करेंगे। CM योगी की जनसभाओं की तैयारियां पूरी हो गई हैं।
भाजपा के मिशन 25 के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राजस्थान में रहेंगे। योगी सीकर के रींगस, दौसा के लालसोट और भरतपुर के हलैना में बैठेंगे। योगी आदित्यनाथ सुबह 10.50 बजे वैर हेलीपैड पर पहुंचेंगे। 11 बजे वह हलैना में एक आमसभा को संबोधित करेंगे।
सीएम योगी दोपहर करीब 12.35 बजे लालसोट हेलीपैड पहुंचेंगे. इसके बाद करीब 12.50 बजे अशोक शर्मा सैकंडरी स्कूल में सभा करेंगे.इसके बाद दोपहर करीब 2.20 बजे रींगस हेलीपैड सीएम योगी पहुंचेंगे. रींगस में दोपहर 2.30 बजे माणा बाबा धाम लाखनी में सभा करेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से 3.55 बजे जयपुर एयरपोर्ट योगी पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ें: AAP Hunger Strike: केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ देशभर के AAP नेता और कार्यकर्ता रखेंगे उपवास
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप