UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड 12वीं में 85.33 फीसदी छात्र हुए पास

Share

नई दिल्ली। यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है कुल 85.33 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा को सफलता पूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की है, वहीं फतेहपुर की दिव्यांशी ने 95.4 फ़ीसदी के 500 में से 477 अंक प्राप्त करके 12वीं में टॉप स्थान हासिल किया है।वहीं प्रयागराज की अंशिका यादव 95 प्रतिशत दूसरे स्थातन पर इनके अलावा बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह, फतेहपुर के बालकृष्ण, प्रयागराज के जिया मिश्रा और कानपुर के प्रखर पाठक 94 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। लड़को का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.21 तथा लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.15 प्रतिशत रहा है अगर देखा जाए तो लड़को के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मारी है लड़को का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कियों के मुकाबले 6.27 प्रतिशत कम रहा है।

ऑफलाइन या एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

अगर इंटरनेट में यूपी बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं तो ऑफलाइन रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले फोन के मैसेज सेक्शन में जाकर मैसेज टाइप करें. यहां लिखें – UP12 स्पेस दें और रोल नंबर लिखें और भेज दें 56263 पर. इतना करते ही आपका रिजल्ट मैसेज के माध्यम से थोड़ी देर में आप तक पहुंच जाएगा।

डिजिलॉकर.Gov.in वेबसाइट की मदद से भी चेक कर सकते हैं नतीजे

ऑनलाइन और एसएमएस से रिजल्ट देखने के अलावा डिजिलॉकर से रिजल्ट देखने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं – digilocker.gov.in यहां आधार कार्ड नंबर से साइन अप करें और क्लास 12 का रिजल्ट देखने के लिए क्लास 12th पर क्लिक करें. यहां यूपी बोर्ड रिजल्ट पर क्लिक करें और रोल नंबर, पासिंग ईयर डालकर सबमिट करें. इतना करते ही रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा. यहां से इसे सेव कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *