Earthquake: तुर्की के बाद सिक्किम में कांपी धरती, अफगानिस्तान में भी आया भूकंप
Earthquake: तुर्की में भूकंप का तांडव देखने को मिला और उससे हुई मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। तुर्की में आए भूकंप से अबतक 34000 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है। तो वहीं, भारत के अलावा अफगानिस्तान में भी सुबह-सुबह धरती हिली है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक अफगानिस्तान में भूकंप के झटका सुबह 6.47 मिनट पर महसूस किए गए और रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 ही थी। हालांकि, अफगानिस्तान के फैजाबाद से 100 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में यह भूकंप आया है लेकिन फिलहाल भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की जानकारी अभी नहीं है।
कई देशों में लगातार महसूस हो रहे भूकंप के झटके
इन दिनों दुनिया के कई देशों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं। 11 फरवरी को गुजरात के सूरत में भी धरती हिली थी। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गयी थी। भूकंप 5.2 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया था और इसका केंद्र अरब सागर में था। हालांकि भूकंप की वजह से किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था।
ये भी पढ़े: Turkey-Syria Earthquake: मरने वालों की संख्या रोज बढ़ रही, मौतों का आंकड़ा 28 हजार पहुंचा