
Earth Quake: सोमवार, कल 22 जनवरी की रात 11.39 बजे, 7.2 तीव्रता का भूकंप (Earth Quake) चीन-किर्गिस्तान बॉर्डर पर आया. दक्षिणी शिनजियांग में भूकंप का केंद्र 22 किलोमीटर नीचे था. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार भूकंप ने कई इमारतें ध्वस्त कर दी हैं और कई लोग घायल हुए हैं.
27 ट्रेनों का ऑपरेशन हो गया बंद
40 आफ्टरशॉक भी भूकंप (Earthquake) के बाद दर्ज किए गए हैं. उरूम्की, कोरला, काशगर और यिनिंग में भूकंप का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. चीन के शिनजियांग रेलवे विभाग ने बताया कि 27 ट्रेनों का ऑपरेशन बंद हो गया है.
भारत भी चीन में हुए भूकंप से प्रभावित हुआ. Delhi-NCR में भूकंप के झटके लंबे समय तक रहे. भयभीत लोग अपने घरों से निकलकर खुले स्थानों में चले गए.
11 जनवरी को, हिंदुकुश क्षेत्र में दोपहर 2:20 बजे तेज भूकंप (Earthquake) हुआ था. पाकिस्तान के इस्लामाबाद, रावलपिंडी और भारत में जम्मू-कश्मीर, जयपुर से दिल्ली-NCR तक इसकी वजह से भयभीत महसूस किया गया.
नेशनल सेंटर फॉर सीसमोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई थी। इसका केंद्र हिंदुकुश में जमीन से करीब 220 किलोमीटर नीचे था।
4 नवंबर को नेपाल में 6.4 तीव्रता का भूकंप हुआ था
4 नवंबर 2023 को रात 11:32 बजे, नेपाल में 6.4 तीव्रता का भूकंप हुआ, जिसमें 157 लोग मारे गए. तब दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और बिहार की राजधानी पटना में भी झटके महसूस किए गए. भारत में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था.
6 नवंबर को शाम 4 बजकर 16 मिनट पर दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके फिर से महसूस किए गए. यह भी नेपाल में केंद्रित था. तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 थी. यह भी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में विपत्ति थी.
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Nyay Yatra: मेघालय पहुंची न्याय यात्रा, सीमा पर युवाओं के साथ बातचीत करेंगे राहुल