Donald Trump Shot: FBI ने की ट्रंप पर फायरिंग करने वाले शूटर की पहचान, पेंसिलवेनिया का रहने वाला था आरोपी
Donald Trump Shot: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार 13 जुलाई को पेंसिलवेनिया में एक रैली को संबोधित करने के दौरान जानलेवा हमला हुआ. ट्रंप पर फायरिंग की गई. हालांकि गोली ट्रंप के कान को छेदती हुई निकल गई और उनके कान से खून बहने लगा. जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया.
आरोपी की हुई पहचान
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले को अंजाम देने वाले व्यक्ति की पहचान की जा चुकी है, इस घटना को अंजाम देने वाला थॉमस मैथ्यू पेंसिलवेनिया में बेथेल पार्क का रहने वाला था. उसने घटना को अंजाम देने के लिए समारोह स्थल से कुछ ही दूर एक उत्पादन प्लांट को चुना था. बताया गया है कि उसने खुद को बटलर ग्राउंड में ट्रंप के संबोधन वाले स्टेज से 130 कदम दूर पोजिशन किया था. उसके गोलीबारी करने के तुरंत बाद ही सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर ने उसे गोली मार दी. बाद में जांच के दौरान हमले वाली जगह से एआर-स्टाइल राइफल भी बरामद की गई.
पीएम मोदी ने जाहिर की चिंता
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को लेकर पीएम मोदी ने चिंता जाहिर की है. पीएम मोदी ने रविवार सुबह अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा, “अपने मित्र पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बहुत चिंतित हूं। घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं… इसके साथ ही पीएम मोदी ने घटना में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिवार के प्रति भी संवेदना व्यक्त की हा. उन्होंने कहा, “अमेरिकी लोगों के लिए हमारी प्रार्थनाएं.”
राहुल गांधी ने भी किया पोस्ट
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस घटना को लेकर चिंता जाहिर की है. राहुल ने कहा कि मैं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास पर चिंतित हूं। इस तरह की घटनाओं की सख्त से सख्त आलोचना होनी चाहिए। उनके जल्दी और पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
ये भी पढ़ें- US: PM मोदी ने ट्रंप पर हुए हमले को लेकर जताई चिंता, कहा- राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप