डोनाल्ड ट्रंप का वेनेजुएला से तेल खरीदने वाले देशों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान, भारत और चीन पर होगा असर

वेनेजुएला से गैस और तेल खरीदने वाले देशों पर टैरिफ लगाएंग राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
Donald Trump : अमेरिका की तरफ से लगाए जाने वाले टैरिफ से भारत और चीन दोनों पर असर पड़ सकता है क्योंकि भारत और चीन अमेरिका और स्पेन के अलावा वेनेजुएला से भी तेल खरीदते हैं।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात का एलान किया है कि वेनेजुएला से गैस और तेल खरीदने वाले देशों पर वे भारी भरकम टैरिफ लगाएंगे। डोनाल्ड ट्रंप के इस कदम से जहां एक तरफ भारत और चीन के ऊपर असर पड़ सकता है तो वहीं दूसरी तरफ वैश्विक व्यापार में भारी तनाव देखने को मिल सकता है।
जिसका वे समर्थन करते हैं
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रूथ सोशल पर लिखते हुए कहा वेजेजुएल अमेरिका और उन आजादी के खिलाफ शत्रुतापूर्ण रहा जिसका वे समर्थन करते हैं। इसलिए अगर कोई भी देश जो वेनेजुएला से तेल की खरीदारी करते हैं उनके ऊपर अमेरिका से व्यापर पर 25 फीसदी का टैरिफ भुगतान करना होगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेजेजुएला पर आरोप लगाया कि वे जानबूझकर हिंसक लोगों को अमेरिका भेज रहा है।
प्रयोग करते हुए आ रहे हैं
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने जब से दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ली है उसके बाद से वे लगातार अपने सहयोगियों और विरोधियों के खिलाफ आर्थिक और कूटनीतिक दबाव बढ़ाने के लिए टैरिफ को हथियार के तौर पर प्रयोग करते हुए आ रहे हैं।
एजेंसियों के साथ बातचीत करेंगे
वेनेजुएला से प्रत्यक्ष या परोक्षा रुप से खरीदारी पर प्रस्तावित 25 फीसदी टैरिफ लगाने के प्रस्ताव का डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश के बाद दो अप्रैल से असर पड़ सकता है। अब टैरिफ लागू करना का ये फैसला विदेश मंत्री के ऊपर है जो इस टैरिफ को लागू करने से पहले अन्य अमेरिकी एजेंसियों के साथ बातचीत करेंगे।
खरीदारी का करीब डेढ़ प्रतिशत
अमेरिका की तरफ से लगाए जाने वाले इस टैरिफ का भारत और चीन दोनों पर असर पड़ सकता है क्योंकि दोनों ही देश अमेरिका और स्पेन के अलावा वेनेजुएला से तेल खरीदते हैं। पिछले साल भारत ने वेनेजुएला से 22 मिलिन बैरल तेल की खरीदारी की थी जो भारत की कुल क्रूड ऑयल की खरीदारी का करीब डेढ़ प्रतिशत है।
वहीं दिसंबर 2023 में नई दिल्ली की तरफ से प्रति दिन करीब 191,600 बैरल का क्रूड ऑयल का आयात गया था जो अगले ही महीने बढ़कर 254,000 से अधिक हो गया। जनवरी 2024 में भारत की तरफ से वेनेजुएला के कुल तेल निर्यात का करीब आधा आयात कर रहा था।
यह भी पढ़ें : डॉ. रवि भगत ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव का कार्यभार संभाला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप