अमेरिका के नए रक्षामंत्री होंगे एक टीवी एंकर, जानिए कैबिनेट में शामिल होने वाले अधिकारियों के नाम

Donald Trump

Donald Trump

Share

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में चुने गए डोनाल्ड ट्रंप अपनी प्रशासनिक टीम बनाने के लिए अधिकारियों को चुनने में लगे हैं। ट्रंप नई टीम बनाने के लिए ऐसे लोगों को चुन रहे हैं, जिनके जरिए वह अपनी नीतियों को सीमा, व्यापार, अर्थव्यवस्था और अन्य क्षेत्रों में लागू कर सकें।

चुने गए अधिकारियों के नाम

नामपद
पीट हेगसेथरक्षा मंत्री
जॉन रैटक्लिफCIA चीफ
क्रिस्टी नोएमहोमलैंड सुरक्षा मंत्री
स्टीवन सी. विटकॉफपश्चिम एशिया के विशेष दूत
बिल मैकगिनलेव्हाइट हाउस अधिवक्ता
माइक हुकाबीइजरायल के राजदूत
विवेक रामास्वामी और एलन मस्कसरकारी दक्षता विभाग
सूसन विल्सव्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ
माइक वाल्ट्सराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
टॉम होमनबॉर्डर सुरक्षा
एलिस स्टेफानिकसंयुक्त राष्ट्र में राजदूत
स्टीफन मिलरडिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ फॉर पॉलिसी
ली जेल्डिनपर्यावरण संरक्षण एजेंसी

रक्षामंत्री – पीट हेगसेथ

ट्रंप ने अमेरिका के अगले रक्षामंत्री के रूप में ऐलान पीट हेगसेथ को चुना है। लेखक और पूर्व अमेरिकी सैन्य अधिकारी पीट हेगसेथ को रक्षा सेक्रेटरी के रूप में दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना का नेतृत्व करने के लिए नामित किया गया है। आपको बता दें कि 44 वर्षीय पीट हेगसेथ इससे पहले नेशनल गार्ड में पैदल सेना का नेतृत्व कर चुके हैं। सैन्य अधिकारी के रूप में उन्होंने इराक और अफगानिस्तान में काम किया है। साथ ही उन्हें दो ब्रोंज स्टार मेडलों से सम्मानित भी किया जा चुका है।

पीट हेगसेथ ने 2014 में फॉक्स न्यूज में बतौर कंट्रीब्यूटर शामिल हुए थे। अब वह फॉक्स और फ्रेंड्स वीकेंड के को-होस्ट हैं। साथ ही फॉक्स नेशन के लिए एक एंकर के रूप में भी काम करते हैं। पीट हेगसेथ ने कई किताबें भी लिखी हैं।

यह भी पढ़ें : Rajasthan By-Election 2024: मतदान केंद्र के बाहर निर्दलीय प्रत्याशी ने मारा SDM को थप्पड़

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *