Diwali 2024: दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त
Diwali 2024: देश में आज धुमधाम से दिवाली मनाई जा रही है और जोरदार तैयारियां की जा रही हैं. आज के दिन घर को को दीयों से सजाया जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की उपासना की जाती है चलिए हम आप को दिवाली पूजा की सही समय बताते है
Diwali 2024: शुभ मुहूर्त
दिवाली की अमावस्या तिथि आज दोपहर 3 बजकर 52 मिनट पर शुरू होगी और तिथि का समापन 1 नवंबर यानी कल शाम 6 बजकर 16 मिनट पर होगा.
लक्ष्मी पूजन का समय
प्रदोष काल- 31 अक्टूबर यानी आज शाम 5 बजकर 36 से रात 8 बजकर 11 मिनट तक रहेगा
वृषभ लग्न (स्थिर लग्न)- शाम 6 बजकर 25 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 15 मिनट तक होगा
दिवाली पूजन विधि शाम के समय लक्ष्मी पूजन के दौरान सबसे पहले शुद्धिकरण कर लें. सबसे पहले अपने ऊपर जल छिड़ककर शुद्धिकरण कर लें. इसके बाद सभी सामग्री पर भी जल छिड़क लें. इसके बाद हथेली में तीन बार जल लेकर उसे पी लें और चौथी बार हाथ धो लें. चौकी पर स्वास्तिक का चिह्न बनाकर लाल कपड़ा बिछा लें और भगवान गणेश, माता लक्ष्मी , कुबेर भगवान और मां सरस्वती की नई मूर्तियों को स्थापित करें. इसके बाद दीप को जला लें. भगवान गणेश का ध्यान कर लें. इसके बाद माता लक्ष्मी, भगवान कुबेर और मां सरस्वती का स्मरण करें.
ये भी पढे़ं- पटाखे न चलाने की अपील करते हुए केजरीवाल बोले… ‘कोई हिंदू-मुस्लिम की बात नहीं, सभी की सांसें जरूरी’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप