पटाखे न चलाने की अपील करते हुए केजरीवाल बोले… ‘कोई हिंदू-मुस्लिम की बात नहीं, सभी की सांसें जरूरी’
PC of Kejriwal : देश की राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के कारण यहां की हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच गई हैं. दिल्ली सरकार ने लोगों से पटाखे न चलाने की अपील की. दिल्ली में पटाखे बैन कर दिए गए. इस निर्णय को हिंदू विरोधी बताया जाने लगा. अब इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का बयान आया है. उन्होंने पटाखे न फोड़ने की अपील करते हुए कहा किजो भी प्रदूषण होगा, उसका खामियाजा हमारे बच्चों को भुगतना पड़ेगा. इसमें कोई हिंदू मुस्लिम की बात नहीं है. सभी की सांसें जरूरी हैं. बुधवार को की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि दिल्ली के सफाई कर्मियों को वोनस के साथ महीने के अंत से पहले ही सैलरी दे दी गई है.
‘…उसका खामियाजा हमारे बच्चों को भुगतना पड़ेगा’
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह तो कोर्ट का भी कहना है कि दीपावली पर पटाखे नहीं दीए जलाएं. यह रोशनी का त्योहार है. पटाखे न चलाकर ऐसा नहीं कि हम किसी पर एहसान कर रहे हैं. जो भी प्रदूषण होगा, उसका खामियाजा हमारे बच्चों को भुगतना पड़ेगा. इसमें कोई हिंदू मुस्लिम की बात नहीं है. सभी की सांसें जरूरी हैं.
‘सफाई कर्मियों को बोनस से साथ दे दी गई सैलरी’
वहीं उन्होंने बताया कि MCD और मेयर ने सफाई कर्मियों के हित में बहुत बड़ा काम किया है. 18 सालों में कभी उन्हें सैलरी टाइम पर नहीं मिली. पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था. सफाई कर्मियों को अपनी मांगों के लिए धरना देना पड़ता था. पिछले दो सालों से हमारी सरकार है और सैलरी टाइम पर दी जा रही है.
23 करोड़ का दिया बोनस
उन्होंने बताया कि जो सैलरी सात नवंबर तक मिलनी थी. उसे अभी ही 64 हजार कर्मचारियों के अकाउंट में बोनस के साथ भेज दिया गया है. इसमें तकरीबन 23 करोड़ रुपये का बोनस दिया गया है. लोगों के ईमानदार सरकार चुनने के कारण ये संभव हो सका है. यह एमसीडी के इतिहास में पहली बार है.
यह भी पढ़ें : दीपावली : बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा, करना न भूलें ये उपाय…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप