Dimpy Ganguly: राहुल महाजन से तलाक के बाद डिंपी गांगुली हुई थी डिप्रेशन का शिकार, सालों बाद एक्ट्रेस का छलका दर्द

डिंपी ने 2015 में लिया था राहुल महाजन से तलाक

डिंपी ने 2015 में लिया था राहुल महाजन से तलाक

Share

Dimpy Ganguly On With Rahul Mahajan Divorce: आपको डिंपी गांगुली तो याद होगी, वहीं एक्ट्रेस रियलिटी शो में राहुल का महाजन से शादी की थी। हालांकि उनकी ये शादी चल नहीं पाई और तलाक हो गया था। फिलहाल डिंपी अपने पति रोहित रॉय और अपने तीन बच्चो के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। हालांकि, राहुल से तलाक के बाद डिंपी के लिए जीना मुश्किल हो गया था वे सदमे में चली गई थीं और उन्होंने खुद को सबसे अलग कर लिया था। वहीं अब बिग बॉस कंटेस्टेंट ने सालों बाद इस बारे में बात की है।

राहुल से तलाक के बाद डिप्रेशन में चली गई थी डिंपी

राहुल महाजन और डिंपी गांगुली के बीच साल 2015 में कड़वाहट के साथ तलाक हो गया था। ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में डिंपी ने बताया था कि कैसे वो तलाक के बाद डिप्रेशन में चली गई थी और खुद को कमरे में बंद कर लेती थीं। उन्होंने कहा, शुरुआती साल कठिन थे क्योंकि मुझे जीरो से शुरुआत करनी थी। मैं रिलोकेट हो गई और हमने सब कुछ नए सिरे से शुरू किया, तो यह मुश्किल था।

ऐसा उन्होंने इसलिए किया था कि वो पूरे तरीके से खुद को लोगों से डिस्कनेक्ट करना चाहती थी। इसलिए उनकी लाइफ में कंपलीट साइलेंस का फेज आ गया था। मैं किसी से बात नहीं करना चाहती थी, मैं कुछ नहीं करना चाहती थी। हालांकि मेरे पास टाइम था फिर भी मैंने कोई प्रोजेक्ट हाथ में नहीं लिया। मैं बस सब ठाक होने और एक नई लाइफ स्टार्ट करने के लिए कुछ समय चाहती थी। एक बार जब मैं फिर से एक खुशहाल जगह पर थी तब मैं बाहर आई. मैंने दोस्त बनाये. मैंने वो काम किये जो मैं करती थी।”


तलाक के बाद उठ गया था सबसे भरोसा

डिंपी ने ये भी कहा कि हीलिंग प्रोसेस के दौरान उन्होंने किसी पर भरोसा नहीं किया। उन्होंने कहा. तो एक समय था जब मैं किसी पर भरोसा नहीं करती थी। यहां तक की मैं किसी पर भरोसा न करते हुए, मैं हर किसी से दूर चली गई अपने माता-पिता से भी। हम कॉन्टेक्ट में थे लेकिन मैं क्या कर रही हूं इसका उन्हें कोई अंदाजा नहीं था। मैं बहुत कुछ झेल रही थी और मैं बात करने के लिए तैयार नहीं थी। यह उनके लिए आसान नहीं था। इसलिए, मैंने दूर जाने का ऑप्शन चुना।

डिंपी ने राहुल से 2015 में लिया था तलाक

डिंपी गांगुली ने राहुल महाजन से राहुल की दुल्हनिया ले जाएंगे नाम के रियलिटी शो में शादी की थी। जिसके बाद उन्होंने नच बलिए 5, बिग बॉस 8, कहानी चंद्रकांता की और भी कई प्रोजेक्ट में साथ काम किया। शादी के बाद राहुल और डिंपी के बीच पब्लिकली कई विवाद और मतभेद हुए। शादी के कुछ महीनों बाद डिंपी ने राहुल पर घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया था, जिसकी वजह से उन्होंने साल 2015 में राहुल से तलाक ले लिया।

ये भी पढ़ें: क्या 12वीं पास भी नहीं हैं पूजा भट्ट और महेश भट्ट? Bigg Boss OTT 2 में हुआ खुलासा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें