मैनपुरी लोकसभा सीट उपचुनाव के लिए डिंपल यादव ने किया नामांकन, अखिलेश यादव भी रहे मौजूद

मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव में सपा ने डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया है और आज डिंपल यादव ने मैनपुरी सीट के लिए अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया और इसके बाद उन्होनें कहा कि मैं सभी को धन्यवाद करना चाहती हूं, मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मैनपूरी की जनता का आर्शीवाद समाजवादी पार्टी के साथ रहेगा नामांकन से पहले डिंपल यादव मुलायम यादव को श्रद्धांजलि दी। नामांकन के दौरान डिंपल यादव के लिए 4 प्रस्तावकों आलोक शाक्य, रामनारायण बाथम, तेज प्रताप सिंह यादव और ए.एच.हाशमी शामिल रहे
बता दें मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होंगे। नामांकन भरने के दौरान डिंपल यादव के पति अखिलेश यादव भी उनके साथ सैफई कलेक्ट्रेट ऑफिस पर मौजूद रहे। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में मैनपुरी लोकसभा सीट से मुलायम सिंह यादव सांसद चुने गए थे।