धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा, जान से मारने की मिली थी धमकी

बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा बढ़ाई गई है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। इसे केंद्र सरकार की तरफ से मंजूरी मिल गई है। आपको बता दें कि बीते दिनों शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली थी। बीते दिनों उन्हें किसी अज्ञात शख्स ने जान से मारने की धमकी दी। बताया जा रहा है कि एक फोन कॉल पर किसी व्यक्ति ने धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जान से मारने की धमकी के मामले में छतरपुर के बमीठा थाने में कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई लोकेश गर्ग की ओर से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने बताया था कि आरोपी का नाम अमर सिंह है। थाना बमीठा में धारा 506, 507 के अंतर्गत अमर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि उनका लक्ष्य सनातन धर्म की रक्षा करना और देश को हिंदू राष्ट्र बनाना है। बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में लाखों की भीड़ होती है। पर्ची पर लिखकर वह भक्तों की समस्या और समाधान को को बताते हैं। हालांकि, उनका कहना है कि इसके पीछे की शक्ति उनकी नहीं है, जो भी होता है वह बागेश्वर धाम करते हैं। हाल ही में धीरेंद्र शास्त्री जी बिहार गए थे। बिहार में लाखों लोग उनके कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान राजनीतिक बवाल भी हुआ था।