इस साल और भी खास है धनतेरस, 100 वर्ष बाद बन रहा यह शुभ संयोग
Dhanteras : इस साल धनतेरस का पर्व खास महत्व रखता है, क्योंकि लगभग 100 वर्षों बाद कई शुभ योगों का संयोग बन रहा है। 2024 में धनतेरस के दिन त्रिग्रही योग, त्रिपुष्कर योग, इंद्र योग, लक्ष्मी-नारायण योग, शश महापुरुष राजयोग, धाता योग और सौम्य योग सहित कुल सात प्रकार के शुभ संयोग बन रहे हैं। इस अवसर पर खरीदारी करना और भगवान धनवंतरि की पूजा करना अत्यंत फलदायी माना जा रहा है। 29 अक्टूबर 2024 को धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा.
ये वस्तुएं खरीदना शुभ
धनतेरस पर लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, कौरी, कमलगट्टा, धनिया, हल्दी गांठ, मिट्टी के बर्तन, और धातुओं जैसे सोना, चांदी, तांबा, और पीतल की खरीदारी विशेष रूप से शुभ मानी जाती है। ज्योतिष के अनुसार, इस दिन शुक्र और बुध वृश्चिक राशि में विराजमान रहेंगे, जिससे धनलक्ष्मी योग का निर्माण होगा, जो अत्यंत कल्याणकारी है।
करें कुबेर देव और माता लक्ष्मी की पूजा
पूजा विधि के अनुसार, धनतेरस के दिन शाम को कुबेर देव और माता लक्ष्मी की मूर्तियों को स्थापित करें। फिर धन्वंतरि देवता की पूजा करें, दीप जलाएं और फल-फूल अर्पित करें। इसके बाद, परिवार के सदस्यों के लिए प्रसाद बांटें।
माता लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति खरीदने से आती है खुशहाली
धनतेरस का महत्व धार्मिक मान्यताओं में अत्यधिक है। इस दिन सोना-चांदी के आभूषण खरीदने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है। विशेष रूप से खड़ा धनिया खरीदने से भी लाभ के योग बनते हैं। झाड़ू की खरीदारी भी आर्थिक समृद्धि का प्रतीक है। धनतेरस पर लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियां खरीदना परिवार में खुशहाली लाने वाला माना जाता है।
डिस्क्लेमर : यह जानकारी लोक मान्यताओं के अनुसार हैं.
यह भी पढ़ें : Bihar : सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग की धमकी, ‘भाई का फोन नहीं उठाया, बड़ी गलती कर दी…’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप