डेनमार्क की विक्टोरिया कजेर बनीं मिस यूनिवर्स 2024

Mexico Miss Universe 2024

Mexico Miss Universe 2024

Share

Mexico Miss Universe 2024: मिस यूनिवर्स 2024 की विनर की घोषणा हो चुकी है। इस साल मिस यूनिवर्स का खिताब मिस डेनमार्क ने अपने नाम किया है। जिनका नाम विक्टोरिया कजेर थेलविग (Victoria Kjær Theilvig) है। मिस यूनिवर्स 2024 सौंदर्य प्रतियोगिता का 73वां संस्करण एरिना सीडीएमएक्स मैक्सिको सिटी, मैक्सिको में आयोजित किया गया था। इंडिया की रिया सिंघा भी मिस यूनिवर्स 2024 का ग्रांड फिनाले में शामिल हुई थी। जिन्‍होंने टॉप 30 में तो अपनी जगह बनाई थी।

4 रनर-अप

पहली रनर-अप: नाइजीरिया चिडिम्मा अडेटशिना
दूसरी रनर-अप: मैक्सिको मारिया फर्नांडा बेल्ट्रान
तीसरी रनर-अप: थाईलैंड ओपल सुचाता चुआंगस्री
चौथी रनर-अप: वेनेज़ुएला इलियाना मार्केज

इस वर्ष 125 देशों की प्रतियोगियों ने इसमें हिस्सा लिया था। पिछले साल की निकारागुआ की मिस यूनिवर्स की विनर रहीं शेन्निस पालासियोस ने मिस यूनिवर्स 2024 विजेता विक्टोरिया कजेर थेलविग को विनर का ताज पहनाया।

मिस यूनिवर्स का ताज में हीरों के साथ 23 गोल्डन पर्ल भी सजाए गए हैं। इस सुनहरे मोती को दक्षिण सागर से लाया गया है और फिलिपिनो कारीगरों ने पारंपरिक टेक्नीक से 2 वर्ष में बनाकर तैयार किया है।

टॉप 5 और 12

मिस यूनिवर्स 2024 में टॉप 5 में मिस नाइजीरिया, मिस मैक्सिको, मिस डेनमार्क, मिस थाईलैंड और मिस वेनेज़ुएला ने अपनी जगह बनाई है। वहीं, टॉप 12 में मिस बोलीविया, मिस मैक्सिको, मिस वेनेज़ुएला, मिस अर्जेंटीना, मिस प्यूर्टो रिको, मिस नाइजीरिया, मिस रूस, मिस चिली, मिस थाईलैंड, मिस डेनमार्क, मिस पेरू और मिस कनाडा ने अपनी जगह बनाई।

सवाल-जवाब सेशन

सवाल-जवाब सेशन के दौरान विक्टोरिया कजेर थेइलविग से पूछा गया, “अगर आप जानतीं कि कोई आपको जज नहीं करेगा, तो आप अपना जीवन किस तरह अलग तरीके से जीतीं?” विक्टोरिया कजेर ने इसके जवाब में कहा, “मैं कभी भी अपने जीवन जीने के तरीके को नहीं बदलूंगी। हम अपनी गलतियों से सीखते हैं। हर दिन कुछ नया सीखते हैं और हमें इसे अपने भविष्य में लेकर जाना होता है। यही कारण है कि मैं हर दिन को उसके अनुसार जीती हूं और पॉजिटिव बनी रहती हूं। मैं कुछ भी बदलना नहीं चाहती।”

अंतिम सवाल

फाइनल सवाल में उनसे पूछा गया, “मिस यूनिवर्स ने महिलाओं की पीढ़ियों को प्रेरित किया है। आपका उन लोगों के लिए क्या संदेश है, जो आपको देख रही हैं?” मिस डेनमार्क ने जवाब दिया, “मेरा संदेश दुनिया भर के उन सभी लोगों के लिए है, जो मुझे देख रहे हैं- इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां से आते हैं या आपका अतीत कैसा रहा है। आप हमेशा अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत में बदलने का विकल्प चुन सकते हैं। आपका अतीत कभी यह तय नहीं करेगा कि आप कौन हैं। आपको बस संघर्ष करते रहना है। मैं आज यहां इसलिए खड़ी हूं क्योंकि मैं बदलाव चाहती हूं। मैं इतिहास बनाना चाहती हूं और यही मैं आज रात कर रही हूं, इसलिए कभी हार न मानें। हमेशा खुद पर और अपने सपनों पर विश्वास रखें। यही वह है जो आपको करना चाहिए।”

यह भी पढ़ें : X पर पोस्ट कर निर्मला सीतारमण से की मिडिल क्लास के लिए की राहत की मांग

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें