Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, आज दोपहर हुई झमाझम बारिश
Delhi Weather: दिल्ली-NCR में आज दिन की शुरूआत उमस भरी गर्मी हुई, लेकिन दोपहर तक राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. आसमान में काले बादल छाए रहने से दिन में अंधेरा छा गया. पूर्वी दिल्ली समेत नोएडा के कुछ इलाकों में आज दोपहर तेज बारिश हुई. वहीं दूसरी ओर दिल्ली के कालिंदी कुंज, ओखला बर्ड सेंचुरी समेत अन्य इलाकों में छिटपुट बारिश भी नहीं हुई. IMD ने अगले कुछ घंटों में दिल्ली-NCR में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसमें दिल्ली, मध्य दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, और गुरुग्राम में बारिश होने की संभावना है.
Delhi Weather: IMD के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में अगले 48 घंटे में आमतौर पर बादल छाए रहने और गरज के साथ हल्की बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, इन दो दिनों में राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- Punjab : उद्योगों की जरूरत के मुताबिक करवाए जाएंगे कोर्स : अमन अरोड़ा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप