दिल्ली के कुछ इलाकों में हुई बूंदाबांदी, बढ़ने वाली है ठंड, जानें कैसा रहेगा मौसम

Delhi Weather

Delhi Weather

Share

Delhi Weather: मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार दिनों तक तापमान में कमी के आसार हैं। आठ फरवरी तक पारा 9 डिग्री तक गिरने की संभावना है। अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है।

दिल्ली के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। मंगलवार की सुबह दिल्ली सहित नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मौसम विभाग के मुताबिक आज दिन के समय बादल छाए रहेंगे। रुक-रुककर कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। दिल्ली में मंगलवार के दिन न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है जबकि अधिकतम तापमान सोमवार की तुलना में तीन डिग्री कम यानी 21 डिग्री रहने का अनुमान है।

25 डिग्री तक पहुंचने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक न्यूनतम तापमान में कमी के आसार हैं। मौसम में उतर-चढ़ाव के मद्देनजर दिल्ली एनसीआर में आठ फरवरी तक पारा 9 डिग्री तक गिर सकता है। जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।

औसत से 2.1 डिग्री अधिक

बता दे कि सोमवार को अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया गया जो औसत से 2.1 डिग्री अधिक रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री दर्ज किया गया जो औसत से 1.8 डिग्री अधिक है। सापेक्षिक आद्रता का स्तर 95 प्रतिशत रहा दिल्ली में तीन जनवरी को दिनभर दिल्ली में बादलों की आवाजाही लगी रही। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कहीं भी बारिश नहीं हुई।

राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण में कमी के संकेत हैं। यही वजह है कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की उप समिति ने सोमवार को दिल्ली और एनसीआर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान ग्रेप तीन के नौ सूत्री प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से वापस ले लिए हैं।

यह भी पढ़ें : IND VS ENG : भारतीय टीम के खिलाड़ी पहुंचे नागपुर, 6 फरवरी को खेला जाएगा वनडे मैच

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *