Delhi Weather and Pollution: दिल्ली एनसीआर में बारिश के बाद ठंड का पारा बढ़ा, राजधानी की हवा अभी भी बहुत खराब

Share

नई दिल्लीः मौसम में आए बदलाव के बाद अब राजधानी दिल्ली में भी पारा धीरे-धीरे गिरता जा रहा है। दिल्लीवासियों को अब ठंड के साथ-साथ वायु प्रदूषण का भी सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि दिल्ली की हवा अब भी बेहद खराब श्रेणी में है।

वहीं, दिल्ली और इससे सटे दिल्ली के इलाकों में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग (weather department) के अनुमान के मुताबिक आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान था।

राजधानी दिल्ली में आज दिन भर धूप और बादलों के बीच नेत्रगोलक का खेल चलता रहा। लेकिन इस वक्त दिल्ली के लोगों को वायु प्रदूषण से कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर की हवा अभी भी बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई है।

इसके अलावा दिल्ली एनसीआर की हवा के स्तर में कोई सुधार नहीं है। वहीं सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आज ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 351 दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *