Delhi NCR

Delhi Elections : जनता तय करेगी मीठी किसकी ‘रेवड़ी’

Delhi Elections : दिल्ली में आम जनता क्या सुविधाएं मिल रही हैं और क्या मिलने वाली हैं। इस पर वोटरों की नज़र है। आम आदमी पार्टी के पास तीन कार्यकाल हैं, 12 साल का शासन है। इस दौरान जनकल्याण के लिए किए गये उनके कार्य हैं, वहीं इससे पहले के तीन कार्यकाल कांग्रेस पार्टी के रहे हैं। कांग्रेस उस दौरान शीला दीक्षित के कार्यकाल का जिक्रकर वोट मांग रही है, वहीं बीजेपी के पास केंद्र सरकार है।

एमसीडी भी उसके पास साल-सवा साल पहले तक रही थी। बीजेपी के पास भी मोदी के शासनकाल का भरोसा है। मगर, शीला दीक्षित और मोदी के शासनकाल का भरोसा पहले भी रहा है। फिर भी आम आदमी पार्टी जीत हासिल करती रही है। से में क्या वही परंपरा आगे बढ़ेगी या फिर परंपरा बदलेगी। इस पर सबकी नज़र है।

आम आदमी पार्टी को एक बार फिर जनता का विश्वास जीतना है। मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त चिकित्सा, मुफ्त सफर (महिलाओं के लिए) जैसी योजनाओं से वोटरों का विश्वास जीतने में जुटी है। आम आदमी पार्टी वह घर-घर पहुंचकर ‘आप बचत पत्र’ पर आम वोटरों के हस्ताक्षर ले रही है। इस बचत पत्र पर अलग-अलग मदों में कितनी बचत हो रही है, उसका हिसाब लगाने के लिए कॉलम रखे गये हैं। इन कॉलमों को भरकर वोटर देख रहे हैं कि उनके घर में कितनी बचत हो रही है।

ये बचत 25 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक होती दिख रही है। यह इस पर निर्भर करता है कि परिवार में कितने सदस्य हैं, कितनी महिलाएं हैं, कितने बुजुर्ग हैं।

बीजेपी-कांग्रेस भी पेश कर रही है ‘रेवड़ी’

बीजेपी और कांग्रेस आम आदमी पार्टी की ‘रेवड़ी’ को खारिज करते हुए अपनी रेवड़ियां पेश कर रही हैं। मगर, जितना संगठित प्रयास आम आदमी पार्टी का दिखता है उसके सामने बीजेपी और कांग्रेस के प्रयास फीके नज़र आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने अपने शासनकाल में पेश की गई रेवड़ियों के साथ-साथ आने वाले समय के लिए भी रेवड़ियां लेकर सामने आयी हैं। इनमें 15 नयी गारंटियां शामिल हैं।

आम आदमी पार्टी बेरोजगारी की समस्या को दूर करने का वादा कर रही है। अरविन्द केजरीवाल का कहना है कि उनके पास पढ़े-लिखे लोगों की टीम है, जो इस समस्या का अध्ययन कर इसके समाधान का रास्ता निकालेगी। आंकड़े बताते हैं कि आम आदमी पार्टी के शासनकाल में बेरोजगारी की दर लगातार घटी है। 2021 में जहां 6.2 फीसद बेरोजगारी दिल्ली में थी, वह 2022 में घटकर 6 फीसदी रह गयी है। 2023 में बेरोजगारी की दर न्यूनतम स्तर पर 1.8 फीसदी है। ऐसे में आम लोग अरविन्द केजरीवाल के दावे को वास्तविकता के करीब मान सकते हैं।

महिलाएं स्वीकार करेंगी किनसे सम्मान?

महिला सम्मान योजना के तहत हर महीने हर महिला को 2100 रुपये देने का वादा आम आदमी पार्टी ने किया है। बीजेपी और कांग्रेस ने 25-25 सौ रुपये की सम्मान राशि देने का वादा किया है। जिस तरीके से महिलाओं के लिए आप सरकार ने बिजली, पानी, चिकित्सा, मोहल्ला क्लीनिक, बस में सफर के जरिए फायदा पहुंचाया है उसे देखते हुए महिलाएं 2100 रुपये हर महीने मिलने की बात से उत्साहित हैं। दिल्ली के पटपड़गंज में रहने वाली आशा कुकरेती कहती हैं कि अपना पर्स मजबूत होने की बात ही अलग होती है। हमारे लिए इस रकम की बहुत अहमियत होगी। इससे आत्मविश्वास महिलाओं में बढ़ेगा।

संजीवनी योजना के तहत आम आदमी पार्टी ने घोषणा की है कि 60 साल के ज्यादा हर बुजुर्ग के लिए अनलिमिटेड इलाज मनपसंद अस्पताल में यानी सरकारी या गैर सरकारी अस्पताल में कराया जाएगा। हालांकि बीजेपी का जोर आयुष्मान योजना पर है। मगर, आयुष्मान योजना सबके लिए नहीं है केवल गरीबों के लिए है और यह अनलिमिटेड भी नहीं है। ऐसे में बुजुर्गों को संजीवनी योजना से बहुत उम्मीद है। इससे उन बच्चों को भी फायदा होगा जो अपने बुजुर्ग मां-बाप के मेडीक्लेम पर भारी रकम खर्च कर रहे हैं।

गलत बिल माफ करने का वादा

दिल्ली में 20 हजार किलोलीटर पानी फ्री है। इससे अधिक खर्च पर बिल आता है। शिकायतें ऐसी आ रही हैं कि भारी बिल भेज दिए गये हैं। बिजली के इन बिलों को नहीं भरने की अपील करते हुए अरविन्द केजरीवाल ने अपनी पार्टी के घोषणापत्र में वादा किया है कि गलत बढ़े हुए पानी के बिल माफ होंगे। ऐसा करके पानी को लेकर विरोधी दलों ने जो मुद्दा बनाया है उसकी काट करने में आम आदमी पार्टी लगी है।

वादा यह भी है कि दिल्ली के सभी घरों में सातों दिन 24 घंटे साफ पानी मिलेगा। यमुना की सफाई और आपूर्ति हो रहे पानी के उचित ट्रीटमेंट का मुद्दा इन दिनों बड़ा है। आम आदमी पार्टी विरोधी दलों के हमले का सामना करने में मुश्किलों का सामना कर रही है, यह भी सच है। ऐसे में अपनी गलती को मानते हुए आम आदमी पार्टी 24 घंटे साफ पानी सातों दिन देने का वादा कर जनता के गुस्से को कम करने का प्रयास करती दिख रही है। स्वच्छ यमुना नदी का वादा भी विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे मुद्दे पर राजनीति को शांत करने का प्रयास लगता है। देखना है कि जनता इस वादे पर कितना यकीन कर पाती है।

यूरोप जैसी होंगी सड़क या प्रियंका के…

दिल्ली की सड़क को लेकर रमेश विधूड़ी ने प्रियंका गांधी के नाम से विवादित बयान दे डाला था। सड़कों में गड्ढे चुनावी मुद्दा है। यह मुद्दा आम आदमी पार्टी को परेशान कर रही है। हालांकि एमसीडी लंबे समय से बीजेपी के पास रही। फिर भी सड़क दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है। लिहाजा आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर भी रक्षात्मक रुख अपनाते हुए दिल्ली की सड़कों को यूरोप की तर्ज पर बनाने का वादा किया है।

दलित वोटों को लेकर दिल्ली में खूब सियासत हुई है। अमित शाह के अंबेडकर वाले दिए बयान की भी खूब गूंज है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने डॉ अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना की घोषणा कर दलित वर्ग को भी साधने का प्रयास और जज्बा दिखलाया है। छात्र समुदाय के लिए मुफ्त बस यात्रा के साथ-साथ मेट्रो किराए में भी 50 फीसदी छूट का वादा आम आदमी पार्टी ने किया है। बाकी छूट केंद्र सरकार दे, ऐसी भी अपील आम आदमी पार्टी ने की है। पुजारी और ग्रंथी योजना के अनुसार 18000 रुपये प्रति माह मानदेय का एलान भी खूब सुर्खियां बटोर चुका है। इसके अलावा किराएदारों के लिए मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी की योजना नयी पेशकश है जो नये वोटरों को जोड़ने के मकसद से किया गया है।

रेवड़ियों में 15 किस्म की अन्य चीजें

बंद पड़े सभी पुरानी सीवेज लाइनों को बदलने, नये राशन कार्ड बनाने का विकल्प खोलने, ऑटोवाले और ई रिक्शा चालकों की बेटी की शादी में आर्थिक मदद का वादा आम आदमी पार्टी ने किया है। उनके बच्चों को मुफ्त कोचिंग और चालकों के लिए 10 लाख रुपये का लाइफ इन्श्योरेंस का भरोसा आम आदमी पार्टी ने दिलाया है। 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी ऑटो और रिक्शा चालकों के लिए आकर्षक घोषणा है। स्वतंत्र सुरक्षा गार्डों की नियुक्ति और रखरखाव के लिए आरडब्ल्यू को विशेष फंड देने का भरोसा आम आदमी पार्टी दिला रही है।

आम आदमी पार्टी ने 15 नए वादे रेवड़ियों में शुमार किए हैं। इन वादों के गिर्द आम आदमी पार्टी जनता के बीच है। वह अपनी रेवड़ियों पर फोकस किए हुए हैं। पार्टी नेताओं को लगता है कि यही वह क्षेत्र है जहां विरोधी दल उनका मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं। अगर इन मुद्दों पर पार्टी बनी रहती है तो चुनावी जंग में उन्हें जीतने से कोई रोक नहीं सकेगा। वहीं विरोधी दलों को भरोसा है कि वह इन रेवड़ियों के बीच अपनी ‘रेवड़ी’ भी चुनाव के बाजार में बेच पाएंगे।

हरि शंकर जोशी, वरिष्ठ पत्रकार

disclaimer : इस ख़बर से हिन्दी ख़बर का कोई लेना देना नहीं है।

यह भी पढ़ें : रोहतास में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, एक की मौत , गंभीर रूप से घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button