Delhi Riot 2020: दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील ने दिया इस्तीफा
Delhi Riot 2020: दिल्ली दंगे 2020 मामलों में दिल्ली पुलिस की ओर से पेश हो रहे विशेष लोक अभियोजक अमित प्रसाद ने अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, वह श्रद्धा वालकर हत्या मामले में एसपीपी के रूप में पेश होते रहेंगे। 15 दिसंबर को दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना को लिखे अपने इस्तीफे में अमित प्रसाद ने कहा कि 3.5 साल तक, उन्होंने अभियोजन मामलों को अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से संभाला, लेकिन इसे जारी नहीं रख पाएंगे।
Delhi Riot 2020: पद छोड़ने के विस्तृत कारण का नहीं किया उल्लेख
हालांकि पत्र में उनके पद छोड़ने के विस्तृत कारणों का उल्लेख नहीं किया गया था, लेकिन अमित प्रसाद ने एक न्यूज़ पोर्टल से बात करते हुए बताया कि “उनकी निजी प्रैक्टिस और दिल्ली दंगों के मामलों के बीच बहुत संघर्ष था” और “श्रद्धा वालकर मामले में बहुत अधिक तूल पकड़ रहा था।”।
Delhi Riot 2020: कई महत्वपूर्ण केसों में रह चुके हैं वकील
एसपीपी के रूप में, अमित प्रसाद दिल्ली दंगों के मामलों में अभियोजन पक्ष का चेहरा थे और उन्होंने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत बहुचर्चित साजिश मामले में 85 वर्षीय अकबरी बेगम की हत्या का मामला और राजद्रोह मामले में बहस की थी। उन्होंने शरजील इमाम के ख़िलाफ़ भी दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व किया ।
ये भी पढ़ें- Supreme Court: अदालत मध्यस्थता की कार्यवाही में न करे हस्तक्षेप
हमें एक्स पर फॉलो करें- https://twitter.com/HindiKhabar