अरविंद केजरीवाल खाली करेंगे सरकारी आवास, AAP सांसद अशोक मित्तल के आवास पर रहेंगे
Delhi News update : दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल कल यानि शुक्रवार को अपना सरकारी आवास खाली करेंगे. इसके बाद वो AAP सांसद अशोक मित्तल के घर में रहेंगे. बता दें कि जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था.
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में है AAP सांसद का आवास
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अब AAP सांसद अशोक मित्तल के आवास में रहेंगे. सांसद का यह आवास नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में हैं. अरविंद केजरीवाल अब यहीं से ही अपनी विधानसभा और दिल्ली में होने वाले आगामी चुनाव के प्रचार का कार्य देखेंगे. बता दें कि AAP के कई नेताओं, कार्यकर्ताओं, विधायकों और सांसद सहित दिल्ली की जनता ने भी अरविंद केजरीवाल से कहा था कि वो उनके घर में रह सकते हैं. अब यह स्पष्ट हो चुका है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल कहां रहेंगे.
किया था यह ऐलान…
अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि अब मैं दोबारा सीएम पद की कुर्सी पर तभी बैठूंगा. जब जनता मुझे चुनाव में दोबारा जिताएगी. उन्होंने कहा था कि जनता का AAP के पक्ष में दिया गया एक-एक वोट मेरी ईमानदारी का सर्टिफेकेट होगा. वहीं अरविंद केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफे के बाद AAP विधायक दल की नेता चुनीं गईं आतिशी ने CM का पदभार संभाला है. आतिशी का नाम भी विधायकों की बैठक में स्वयं अरविंद केजरीवाल ने ही प्रस्तावित किया था.
AAP सांसद अशोक मित्तल बोले यह…
इस संबंध में AAP सांसद अशोक मित्तल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जब कुछ दिन पहले सीएम के पद से इस्तीफा दिया तो मुझे कुछ समय बाद पता लगा कि उनके पास तो रहने के लिए कोई घर ही नहीं है. मैंने उनको निमंत्रण दिया कि आप मेरे घर पर आकर रहिएगा, इससे मुझे खुशी होगी. पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें ऐसा ही निमंत्रण दिया.
उन्होंने कहा, मुझे यह जानकर खुशी हुई कि उन्होंने मेरे घर का चुनाव किया है. मेरे साथ रहने का फैसला किया है. जब तक कि उनको कोई और घर नहीं मिल जाता. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और सांसद के तौर पर यह मेरे लिए बहुत खुशी का मौका है. मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले दिल्ली के चुनाव में जनता उनको भरपूर समर्थन देगी और वो दोबारा बहुमत से दिल्ली के सीएम पद की कुर्सी संभालेंगे.
यह भी पढ़ें : Azharuddin : ईडी ने पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को भेजा समन, जानें क्या है मामला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप