Delhi News आम आदमी पार्टी का स्थापना दिवस आज, CM केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को किया याद

cm kejriwal remembered manish sisodia on aap foundation day news in hidi
Delhi News
रविवार 26 नवंबर को दिल्ली(Delhi News) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि इस स्थापना दिवस पर उन्होनें दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम को याद करते हुए कहा कि यह पहली बार है, जब पार्टी की स्थापना दिवस पर मनीष सिसोदिया हमारे साथ नहीं हैं।
इन नेताओं पर है गर्व-सीएम केजरीवाल
सीएम अरविदं केजरीवाल ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि आम आदमी पार्टी इस देश की सबसे अधिक तेजी के साथ उभरने वाली पार्टी है। लेकिन हमारी पार्टी को टार्गेट करने की कोशिश की जा रही है। इसी दौरान उन्होनें कहा कि यह हमारा पहला स्थापना दिवस है जब मनीष सिसोदिया हमारे साथ नहीं हैं। उन्होनें आगे कहा कि मुझे मेरी पार्टी के सभी नेताओं पर गर्व है, जो भारतीय जनता पार्टी से डरे नहीं।
आज भी हमारे इरादे मजबूत
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम केजरीवाल ने पार्टी की स्थापना दिवस को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि आज ही के दिन साल 2012 में देश के आम आदमी ने उठकर अपनी खुद की पार्टी ‘आम आदमी पार्टी’ की स्थापना की थी। तब से लेकर आज तक इन 11 साल में बहुत उतार-चढ़ाव आए, बहुत मुश्किलें भी आई लेकिन हम सबके जज़्बे और जुनून में कोई कमी नहीं आई है। एक छोटी सी पार्टी को आज जनता ने अपने प्यार और आशीर्वाद से एक राष्ट्रीय पार्टी में बदल दिया है, जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है, हम सब अपने मज़बूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहेंगे और जनता के लिए काम करते रहेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
11 साल में फर्जी मुकदमें हुए दर्ज
सीएम केजरीवाल ने अपने 11 साल के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि इन 11 सालों में हमारे ऊपर 250 फर्जी मुकदमें दर्ज किए गए हैं. हमने देश की राजनीति को बदल कर रख दिया है. जहां देश में राजनीति जाति और धर्म के नाम पर लड़ी जाती थी, हमने देश में अच्छे शिक्षा की राजनीति पर जोर दिया।
यह भी पढ़े:Telangana Election Campaign ‘परिवार के गम को बनाया पब्लिसीटी का जरिया’, ओवैसी का पीएम मोदी पर निशाना
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar