Delhi-NCR: रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो से जुड़ा आरोपी हुआ गिरफ्तार…
Delhi-NCR: दिल्ली पुलिस ने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले जुड़े आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आज यानी शनिवार 20 दिसंबर को IFOS यूनिट के डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीपफेक प्रोफाइल मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कहा जा रहा है की इसी इसी व्यक्ति ने डीपफेक वीडियो बनाया था।
पिछले साल नवंबर का है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधिकारी का कहना है कि वह दक्षिण भारत से गिरफ्तार किया गया है और दिल्ली लाया गया है जहां उसे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि पिछले साल 10 नवंबर 2023 को आईपीसी की धारा 465 और 469 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियन की धारा 66 सी और 66ई के तहत केस दर्ज किया गया था। दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्युजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन (आईएफएसओ) ने यह मामला दर्ज किया था। एफआईआर दर्ज करने के बाद, IFSO ने मेटा को वीडियो का यूआरएल और अन्य जानकारी देने को कहा था, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके जिसने इसे बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था।
रश्मिका मंदाना ने क्या कहा
जांच शुरू होने पर पुलिस ने कहा कि उसने सोशल मीडिया कंपनी से डेटा शेयर करने को कहा था, लेकिन कोई जानकारी नहीं दी गई। बिहार से एक व्यक्ति को पुलिस ने जांच के क्रम में गिरफ्तार किया था। जिससे उन्हें इंस्टाग्राम रील और यूआरएल विवरण मिल गया। जो आरोपी ने डीपफेक वीडियो बनाने के लिए इस्तेमाल किया था। रश्मिका मंदाना ने उस वीडियो पर दुख जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, ”मुझे ऑनलाइन फैलाए जा रहे अपने डीपफेक वीडियो के बारे में बात करनी है। ईमानदारी से कहूं तो यह न सिर्फ मेरे लिए बल्कि हममें से हर एक व्यक्ति के लिए बेहद खतरनाक है। टेक्नोलॉजी का आज गलत इस्तेमाल हो रहा है।”