DELHI MURDER: डबल मर्डर का पर्दाफाश, कोड नेम था 1, 2, 3, 4, 5, ऐसे मिला पहला सबूत…

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली की पॉश कॉलोनी जंगपुरा एक्सटेंशन में हुए डबल मर्डर का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इसमें पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस का कहना है कि लूटपाट करने के बाद आरोपियों ने दोनों महिलाओं को मौत के घाट उतारा है. मर्डर की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का कोई पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं मिला है.
लूट के इरादे से दाखिल हुए आरोपी
डबल मर्डर मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों प्रशांत, सचित, अनिकेत, रमेश और धनंजय को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि वह लूट के इरादे से कोठी में घुसे थे. कोठी में काम करने वाली दोनों महिलाओं ने विरोध किया. जिसके बाद आरोपियों ने महिलाओं को मौत की नींद सुला दिया.
1, 2, 3, 4, 5 था कोड नेम
मामले में पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी सचित सक्सेना की रिश्तेदार 2 साल पहले कोठी में काम करती थी. लेकिन उसने बाद में काम छोड़ दिया था. सचित ने ही बाकी आरोपियों को बताया था कि कोठी में काफी पैसे हैं. जिसके बाद लूट का प्लान बनाया गया. इन लोगों ने 1 महीने तक कोठी की रेकी की थी. वारदात के वक्त आरोपियों ने अपना कोड नेम 1,2, 3, 4, 5 रखा था.
ऐसे बनाया हत्या का प्लान
हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी हुडी पहनकर कोठी में घुसे थे. जिसमें उनका मुंह नहीं दिखाई दे रहा था. लूट का प्लान बनाते समय यह भी तय हो गया था कि जो भी विरोध करेगा उसकी हत्या कर दी जाएगी. लूटपाट के समय दो महिलाओं ने विरोध किया था और आरोपियों ने महिलाओं की हत्या कर दी.
मोबाइल साथ नहीं लाए थे आरोपी
वारदात को अंजाम देने आए आरोपियों के पास कोई मोबाइल नहीं था. जिससे जांच के दौरान उनकी लोकेशन नहीं मिली. साथ ही आरोपियों ने सीसीटीवी का डीवीआर भी उखाड़ दिया. जिससे उनकी फुटेज भी पुलिस को नहीं मिली, लेकिन पड़ोस मे लगे सीसीटीवी कैमरे में प्रवेश करते वह कैद हो गए. यहीं से पुलिस को पहला सुराग मिला है. बता दे कि अब तक मामले में आरोपियों से 90 लाख रुपए, 7 मोबाइल और सीसीटीवी का डीवीआर बरामद किया गया है. पुलिस अभी भी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है.
नितिन उपाध्याय, हिंदी ख़बर