Delhi: झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, 4 जुलाई को सीएम पद की ली थी शपथ

Delhi: झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, 4 जुलाई को सीएम पद की ली थी शपथ

Share

Delhi: झारखंड के सीएम और झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने शनिवार 13 जुलाई को को दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की। वह मनी लॉड्रिंग मामले में जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद पहली बार सोनिया से मिलने पहुंचे.

सीएम हेमंत सोरेन से सोनिया गांधी से की मुलाकात

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जेल से आने के बाद सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं हुई थी। इसलिए मिलने आया हूं। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा चल रही है। भाजपा के संविधान हत्या दिवस घोषित किए जाने के सवाल पर सोरेन ने कहा कि भारत के लोग बहुत सहनशील और सहयोगी होते हैं। वह बहुत सहते हैं और जब वे बर्दाश्त नहीं कर पाते तो वोट के जरिये अपनी बात रखते हैं। अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि केजरीवाल को जल्द जमानत मिल जाएगी। 

Delhi: 4 जुलाई को सीएम पद की ली थी शपथ

बता दें कि बीते 31 जनवरी को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को कथित भूमि घोटाले से सम्बन्धित मामले में गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. हाईकोर्ट ने उन्हें 28 जून को जमानत दी थी. इसके बाद उन्होंने एक बार फिर 4 जुलाई को सीएम पद की शपथ ली.

ये भी पढ़ें- Odisha: मयूरभंज में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक में जा घुसी तीर्थयात्रि‍यों से भरी बस, ड्राइवर समेत 3 की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *