Delhi Election 2025 : कांग्रेस इस सप्ताह जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली सूची, इन दिग्गजों की बदल सकती है सीट

Delhi Election 2025

Delhi Election 2025

Share

Delhi Election 2025 : लिस्ट को लेकर पार्टी नेता मीनाक्षी नटराजन की अध्यक्षता में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की एक से अधिक बैठकें हो चुकी हैं। जिन नामों पर सहमति बनी है उनपर जल्द मुहर लग सकती है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. ऐसे में कांग्रेस इस हफ्ते अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. इस लिस्ट में 15 से 20 उम्मीदवारों के नाम शामिल हो सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पहली लिस्ट में कांग्रेस दिग्गज नेताओं को टिकट देगी।

उम्मीदवारों की पहली सूची में

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, उम्मीदवारों की पहली सूची में समयपुर बादली से प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव, मुस्तफाबाद से पूर्व विधायक हसन अहमद के बेटे अली मेहदी, पटपड़गंज से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी, ओखला से पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान या फिर दानिश, बल्लीमारान से पूर्व मंत्री हारून यूसुफ, चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल के नाम की घोषणा की जा सकती है।

वही नई दिल्ली से पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे व पूर्व सांसद संदीप दीक्षित और नांगलोई से रोहित चौधरी के नाम सामने आ रहे हैं, जबकि महिला कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व विधायक अल्का लांबा को चांदनी चौक को छोड़ कर किसी और सीट से चुनाव लड़ाने पर विचार किया जा रहा है।

एक से अधिक बैठकें हो चुकी

लिस्ट को लेकर कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री मीनाक्षी नटराजन की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की एक से अधिक बैठकें हो चुकी हैं. सूत्रों की मानें तो जिन उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बन चुकी है, उन पर जल्दी ही पार्टी की सेंट्रल वर्किंग कमेटी की बैठक में मुहर लग सकती है।

वहीं दूसरी तरफ खबर यह भी है कि है दिल्ली में आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर सहमति बन सकती है। हालांकि दोनों ही दलों आप और कांग्रेस की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन मंगलवार को कांग्रेस और आप नेताओं की बैठक ने इस सुगबुगाहट को बल दे दिया।

यह भी पढ़ें : Punjab : पंजाबी संस्कृति एक व्यापक अवधारणा है : कुलतार सिंह संधवां

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *